सामुदायिक भवन पर आरक्षियों का कब्जा, एसएसपी से शिकायत

धनसार धनसार थाना के पास लगभग 18 वर्ष पूर्व बने सामुदायिक भवन में आरक्षियों का कब्जा होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत उपायुक्त सांसद व विधायक से की है। वहीं धनबाद विधायक राज सिन्हा ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 07:07 PM (IST)
सामुदायिक भवन पर आरक्षियों का कब्जा, एसएसपी से शिकायत
सामुदायिक भवन पर आरक्षियों का कब्जा, एसएसपी से शिकायत

संस, धनसार : धनसार थाना के पास लगभग 18 वर्ष पूर्व बने सामुदायिक भवन में आरक्षियों का कब्जा होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत उपायुक्त, सांसद व विधायक से की है। वहीं धनबाद विधायक राज सिन्हा ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने धनसार थाना पुलिस से ज्ञापांक संख्या 197 के तहत पत्र भेजकर मामले का सप्ष्टीकरण मांगा है। मामले को एसएसपी की ओर से संज्ञान में लिए जाने के बाद इस सामुदायिक भवन में रहने वाले आरक्षियों के बीच हड़कंप मच गया है। बताते हैं कि 18 वर्ष पूर्व धनसार भुइयां बस्ती के लोगों के लिए धनबाद प्रखंड की ओर से यहां ग्राम सभा करा लगभग दो लाख रुपये की लागत से इस सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया था। तब से इस सामुदायिक भवन में धनसार थाना के आरक्षियों का कब्जा है। वहीं स्थानीय लोगों ने अपनी शिकायत पत्र में लिखा है कि यह भवन यहां के लोगों के लिए विवाह व सामूहिक कार्यक्रम के लिए बनाया गया था। लेकिन धनसार थाना पुलिस ने यह कहते हुए यह भवन लिया था कि आरक्षियों के रहने की जगह नहीं है। इसलिए फिलहाल इसमें रहने दिया जाए। नए भवन का निर्माण होगा तब खाली कर दिया जाएगा। लेकिन करोड़ों की लागत से धनसार थाना का नया भवन बन गया है। बावजूद धनसार थाना के आरक्षी इस भवन को खाली नहीं कर रहे हैं। मामले में एसएसपी तक शिकायत करने से अब पुलिस रेस है।

chat bot
आपका साथी