सांस लेने में तकलीफ की वजह से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्राचार्या का निधन

जासं झरिया आमलापाड़ा निवासी बालिका विद्या मंदिर झरिया की प्राचार्या शिक्षाविद् 57 वर्षीय अजंत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:13 PM (IST)
सांस लेने में तकलीफ की वजह से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्राचार्या का निधन
सांस लेने में तकलीफ की वजह से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्राचार्या का निधन

जासं, झरिया : आमलापाड़ा निवासी बालिका विद्या मंदिर झरिया की प्राचार्या शिक्षाविद् 57 वर्षीय अजंता राय का शुक्रवार को इलाज के दौरान एसएनएमएमसीएच में निधन हो गया। गुरुवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर परिवार के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया था। कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। दो दशक से प्राचार्या के पद पर अजंता सेवा दे रही थीं। अजंता के निधन से विद्यालय परिवार, मारवाड़ी सम्मेलन व झरिया शिक्षा जगत में शोक की लहर छा गई है। मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. ओपी अग्रवाल ने अजंता के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्हें एक ईमानदार व्यक्तित्व वाला शिक्षा के प्रति हमेशा गंभीर रहनेवाली शिक्षिका बताया। बालिका विद्या मंदिर कार्यकारिणी के सचिव विनोद शर्मा अधिवक्ता ने कहा कि अजंता के अचानक निधन से विद्यालय परिवार को क्षति हुई है।

----------

समाज को शिक्षित करने के लिए नहीं की शादी, मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

बालिका विद्या मंदिर की प्राचार्या अजंता राय ने समाज को शिक्षित करने के लिए शादी तक नहीं की थी। बच्चों को शिक्षा के प्रति हमेशा आगे बढ़ाने को प्रेरित करती थी। समाज को शिक्षित करने के लिए इनके इस बड़े त्याग के प्रति विद्यालय परिवार के लोग खूब चर्चा करते हैं। अजंता को कई वर्ष शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नई दिल्ली में सीबीएसई की ओर से मेंटर पुरस्कार दिया गया था। दिल्ली में मंत्री स्मृति इरानी ने एक समारोह में पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया था।

chat bot
आपका साथी