रेलवे कालोनी के आवास से नकद सहित 50 हजार काआभूषण चोरी

कतरास रेल कालोनी कतरास में निरंतर चोरी की घटनाएं घटित हो रही है जिससे रेल कर्मियों में भय समाया हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:49 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:49 PM (IST)
रेलवे कालोनी के आवास से नकद सहित 50 हजार काआभूषण चोरी
रेलवे कालोनी के आवास से नकद सहित 50 हजार काआभूषण चोरी

कतरास : रेल कालोनी कतरास में निरंतर चोरी की घटनाएं घटित हो रही है, जिससे रेल कर्मियों में भय समाया हुआ है। रविवार की देर रात कतरास में रेलवे कालोनी निवासी उत्तम कर्मकार के आवास से नकद व आभूषण चोर चोरी कर ले गए। दरवाजा के हुक खोल कर अपराधी कमरे के अंदर प्रवेश किए। बक्सा से छह सौ रुपये नकद के अलावा सोने के कान की बाली, नाक रिग तथा चांदी का गले का चेन निकाल लिया। अपराधी उसकी पुत्री के गले से सोने का चैन निकालने का प्रयास कर रहे थे, तभी उसकी नींद खुल गई। चिल्लाने पर स्वजन सहित आस पड़ोस के लोग जग गए। इधर चोर भाग निकले। भुक्तभोगी ने बताया कि वह दैनिक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। पूर्व में भी कर चुके हैं चोरी :

इससे पूर्व कालोनी में चोरी की घटना घट चुकी है। नौ सितंबर 2020 को श्यामकिशोर कल्लू के आवास का दरवाजा तोड़ कर करीब चार लाख कीमत का नकदी 63 सौ रुपये व आभूषण की चोरी हुई थी। काली मंदिर के समीप रेल कर्मी सुभाष कुमार के आवास में चोरी हुई थी, जिसमें अपराधी आभूषण ले गए थे। सात नवंबर 2021 को रेल कर्मी विनोद पासवान तथा प्रभात रंजन के आवास में चोरी हुई थी। जिसमें चोर वेंटीलेटर तोड़ कर 20 हजार रुपये ले गए थे। महेश पासवान के आवास में भी चोरी की घटना घटी थी। एक दिसंबर की रात उत्तम कर्मकार तथा राजकुमार पासवान के आवास में चोरों ने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था, पर लोगों के जग जाने से अपराधी सफल नहीं हो सके थे।

chat bot
आपका साथी