चिरकुंडा पंचदेव मंदिर से भगवान का मुकुट समेत सात लाख की चोरी

संस चिरकुंडा चिरकुंडा थाना अंतर्गत कुमारधुबी स्टेशन के समीप मां तारा फाउंड्री रोड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:03 PM (IST)
चिरकुंडा पंचदेव मंदिर से भगवान का मुकुट समेत सात लाख की चोरी
चिरकुंडा पंचदेव मंदिर से भगवान का मुकुट समेत सात लाख की चोरी

संस, चिरकुंडा : चिरकुंडा थाना अंतर्गत कुमारधुबी स्टेशन के समीप मां तारा फाउंड्री रोड अवस्थित पंच मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरों ने गुरुवार की रात दान पेटी में रखे लगभग एक लाख नकद समेत सात लाख के आभूषण की चोरी कर ली। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह उस वक्त लगी जब मंदिर में साफ-सफाई करने दाई पहुंची। दाई ने देखा की मंदिर के अंदर सारे दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है। उसने तत्काल इसकी सूचना मंदिर कमेटी को दी। उसके बाद घटना की जानकारी चिरकुंडा पुलिस को दी गई। मंदिर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोरों मंदिर में लगे मुख्य गेट का ताला तोड़ने का प्रयास किया होगा। जब नहीं टूटा तो गेट के ऊपर रोशनदान का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उसके बाद मंदिर के अंदर लगे दरवाजा का ताला तोड़कर राज दरबार का चार चांदी मुकुट, राधा कृष्ण का दो चांदी मुकुट, दुर्गा मां का एक चांदी मुकुट, दुर्गा मां की एक चांदी की छतरी, दुर्गा मां की एक सोने की नथ, हनुमान जी का चांदी मुकुट, लड्डू गोपाल की दो मूर्ति से सभी चांदी व सोने का आभूषण व दानपेटी में रखा लगभग एक लाख रुपये की चोरी कर भाग खड़े हुए। सारे सामान की कीमत लगभग छह से सात लाख रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष कुंदन प्रसाद ने चिरकुंडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

एसडीपीओ पितांबर सिंह खेरवार समेत थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने पंच पहुंचकर छानबीन की। एसडीपीओ ने कहा कि छानबीन चल रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा। मौके पर मंदिर कमेटी के प्रोफेसर अरुण कुमार, शुभेन्दु राय उर्फ राजा, शिवकुमार भगत, बाबी खन्ना, सुबीर चटर्जी, संतोष उपाध्याय, कुणाल सिंह, प्रिंस राय, मंटू उपाध्याय आदि मौजूद थे।

जुलाई में चिरकुंडा क्षेत्र में घटित चोरी की घटना

- सोनारडंगाल स्थित उदय यादव के घर से 35 हजार नकद व मोबाइल की चोरी

- 20 •ाुलाई को चिरकुंडा मुख्य बाजार स्थित दुर्गा इंटरप्राइजेज में तीन लाख सामग्री की चोरी

- 28 जुलाई को चिरकुंडा पंचेत रोड अवस्थित फास्ट फूड दुकान 30 हजार की चोरी।

chat bot
आपका साथी