छत्रुटांड़ की ज्वेलर्स दुकान में 54 हजार नकद सहित डेढ़ लाख से अधिक के आभूषण की चोरी

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसबंगला स्थित न्यू राय डेकोरेटर की दुकान से सोमवार की देर रात चोरों ने लगभग 40 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह पड़ोस के लोगों को मिली।

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:44 AM (IST)
छत्रुटांड़ की ज्वेलर्स दुकान में 54 हजार नकद सहित डेढ़ लाख से अधिक के आभूषण की चोरी
ज्वेलरी दुकान में चोरी ( फोटो जागरण)।

संवाद सहयोगी, महुदा: भाटडीह ओपी क्षेत्र के छत्रुटांड़ मोड़ में सोमवार की देर रात चोरों ने रवि ज्वेलर्स का एसबेस्टस सीट तोड़कर 54 हजार नकद के अलावा एक लाख का आभूषण सामान लेकर चलते बने। दुकानदार ने पुलिस को उक्त घटना की लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। दुकानदार रवि कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतिदिन की भांति सुबह आठ बजे जब दुकान खोले तो देखा कि अंदर में पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। चोरों ने छत का एसबेस्टस सीट तथा सपोर्ट में लगाए गए लोहा को तोड़कर अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया। चोरी गए सामान में 54 हजार रुपये नकद सहित 11 जोड़ी पायल, 10 जोड़ा पोला, चंद्रमा पायल, घुंघरू, डेढ़ किलो चांदी तथा पांच ग्राम सोने का टुकड़ा शामिल है। ओपी प्रभारी हेमन राम ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। ---------------- फुसबंगला में डेकोरेटर दुकान से 40 हजार के सामान की चोरी संस, जामाडोबा : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसबंगला स्थित न्यू राय डेकोरेटर की दुकान से सोमवार की देर रात चोरों ने लगभग 40 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह पड़ोस के लोगों को मिली। इसके बाद पड़ोसी ने चोरी की घटना की जानकारी दुकान के मालिक को दी। जानकारी मिलते ही डेकोरेटर दुकान के मालिक ¨पटू राय मौके पर पहुंचे। देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान में रखे लगभग 60 कुर्सी, चार तिरपाल, चार ड्राम और दो स्टैंड पंखा चोरी हो गई है। ¨पटू ने जोड़ापोखर थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पीड़ित ¨पटू ने कहा कि इस कोरोना काल में व्यवसाय नहीं चल रहा है। चोरी से हजारों रुपये की आर्थिक क्षति ने कमर तोड़ दी है। कहा कि फुसबंगला में रेलवे का ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। ओवरब्रिज के कारण कई महीने से फाटक बंद है। इसके कारण इधर पुलिस पेट्रो¨लग भी नहीं हो पाती है। इसका फायदा चोरों ने उठाया।

chat bot
आपका साथी