विशेष बच्चों संग 12 अमेरिकन ने भी फहराया तिरंगा

धनबाद रोटरी क्लब ऑफ धनबाद की ओर से संचालित विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में गणतंत्र दिवस के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 02:19 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:17 AM (IST)
विशेष बच्चों संग 12 अमेरिकन ने भी फहराया तिरंगा
विशेष बच्चों संग 12 अमेरिकन ने भी फहराया तिरंगा

धनबाद : रोटरी क्लब ऑफ धनबाद की ओर से संचालित विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक साथ 12 अमेरिकन पहुंचे और झंडा फहराया। सभी अमेरिकी रोटरी इंटरनेशनल के सदस्य थे। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष शिल्पा रस्तोगी ने ध्वजारोहण किया। स्कूल के मूक-बधिर बच्चों ने सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत की प्रस्तुति दी। इसे देख अमेरिका से आए सदस्य हतप्रभ रह गए। इस अवसर पर जीवन ज्योति के अध्यक्ष संजय खेमका एवं प्राचार्या अपर्णा दास ने विदेशी मेहमानों को जीवन ज्योति के क्रियाकलापों की जानकारी दी। रोटरी इंटरनेशनल की टीम लीडर नैंसी बार्बी ने कहा कि इस विशेष विद्यालय से उनका एक अनूठा जुड़ाव है। जब भी भारत आती हैं तो यहां बच्चों से मिलने जरूर आ जाती हैं। टीम ने रोटरी क्लब के आर्टिफिशियल लिंब सेंटर का भी जायजा लिया। इस दौरान बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता हुई एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर रोटरी अध्यक्ष संजीव बियोत्रा, संदीप नारंग, सुपिंदर सिंह, विकास शर्मा, चरणप्रीत सिंह, राजेश परकरिया, राजीव गोयल, मीनाक्षी खेमका, अश्विनी लाला और अमेरिकन सदस्यों में नैंसी बार्बी, कोलिन बोनाडोना, जॉर्ज लुइस, विलियम ईव, लेसली वोल्फ, डेनिस थॅमस, फिलिप हेनरी, कैरोल एनी, अल्बर्ट मायर्स, डेविड एमरसन, शैरल, एस.साराह योंग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी