जेईई एडवांस में 200 अंक लाने वाले छात्रों को मिल सकता है एक हजार रैंक

धनबाद आइआइटी के बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा रविव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 03:21 AM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 03:21 AM (IST)
जेईई एडवांस में 200 अंक लाने वाले छात्रों को मिल सकता है एक हजार रैंक
जेईई एडवांस में 200 अंक लाने वाले छात्रों को मिल सकता है एक हजार रैंक

धनबाद : आइआइटी के बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहला पेपर सुबह नौ से 12 बजे और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक हुआ। धनबाद जिले में आइआइटी आइएसएम सहित चार सेंटर बनाए गए थे। जहां कुल 800 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 60 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर निकले विद्यार्थियों ने बताया कि जेईई एडवांस में पिछले वर्ष की तरह ही पेपर आए थे। 180-180 अंक के दोनों पेपर थे। फिजिक्स, गणित और केमेस्टी में 19-19 सवाल पूछे गए थे। कुल 114 प्रश्न पूछे गए थे। विद्यार्थियों ने बताया कि केमेस्ट्री अन्य पेपर के मुकाबले आसान था। हालांकि इनआर्गेनिक की तुलना में आर्गेनिक केमेस्ट्री थोड़ा कठिन था। अधिकांश प्रश्न कक्षा 11वीं और 12वीं से पूछे गए थे। बताया कि फिजिक्स का पेपर न बहुत आसान और न ही बहुत कठिन ठीक था, लेकिन गणित पेपर काफी लेंदी था।

आइआइटी एक्सपर्ट अजय वीर सिंह ने बताया कि जेईई एडवांस का पेपर पिछले साल की तरह ही था। दो-दो अंक के प्रश्न पूछे गए थे जिसको लेकर छात्रों को परेशानी हुई। अजयवीर ने बताया कि इस बार 127-30 अंक तक लाने वाले छात्रों को 10 हजार, 170-75 अंक लाने वाले को ढाई हजार तथा 200 अंक लाने वाले छात्रों को एक हजार रैंक मिलने की संभावना है। जेईई एडवांस 2021 की आधिकारिक उत्तर कुंजी और वास्तविक परिणाम भी आइआइटी, खड़गपुर की ओर से ही जारी किया जाएगा। आइआइटी द्वारा जेईई एडवांस उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाओं की प्रति पांच अक्टूबर की शाम पांच बजे जारी की जाएगी, जबकि आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी करने की तिथि 10 अक्टूबर सुबह 10 बजे है। उम्मीदवार 11 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे और परीक्षा का परिणाम 15 अक्टूबर, 2021 को जारी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी