JCECEB पहली बार लेने जा रहा अभियंत्रण प्रवेश के लिए सीबीडीटी मोड पर परीक्षा

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) की ओर से पहली बार कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी मोड में रांची जिला मुख्यालय स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर अभियंत्रण प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पार्श्विक यानी लिटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा) होगी।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 11:58 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 12:02 PM (IST)
JCECEB पहली बार लेने जा रहा अभियंत्रण प्रवेश के लिए सीबीडीटी मोड पर परीक्षा
अभियंत्रण प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पार्श्विक यानी लिटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा) होगी। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) की ओर से पहली बार कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी मोड में रांची जिला मुख्यालय स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर अभियंत्रण प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पार्श्विक यानी लिटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा) होगी। यह पहली दफा है जब सीबीडीटी मोड पर परीक्षा होने जा रही है और सिर्फ रांची में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इससे पहले धनबाद-बोकारो में भी परीक्षा केंद्र बनाया जाता रहा है। यह परीक्षा प्लस टू के आधार पर ली जाएगी। 22 सितंबर को परीक्षा होगी। पार्श्विक प्रवेश परीक्षा का पहला एग्जाम है जो ऑनलाइन मोड में होगा। इसका परिणाम एक अक्टूबर को प्रकाशित होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों का प्रवेश पत्र उनके रजिस्टर्ड ईमेल आइडी पर 18 से 21 सितंबर के बीच भेजा जाएगा। प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए संशोधन 18 से 22 सितंबर के बीच किया जा सकेगा। इसके लिए छात्रों को जेसीईसीईबी की अधिकारिक मेल आइडी jececeboard@gmail.com पर जानकारी देनी होगी। आवेदन करने वाले छात्र अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, श्रेणी, कोटा, जेंडर आदि में त्रुटि सुधार कर सकेंगे। परीक्षा खत्म होने के बाद 22 से 26 सितंबर के बीच आंसर की जारी किया जाएगा। आंसर की भी छात्रों को उनके बताए ईमेल आइडी पर ही बोर्ड की ओर से भेजा जाएगा। आपत्ति आने किसी भी परिस्थिति के बाद संभावना होने पर बोर्ड 29 सितंबर को संशोधित आंसर की जारी करेगा। इसके बाद एक अक्टूबर को इसके परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी