Janta Darbar DC Dhanbad: बढ़ते कोरोना के कारण अगले आदेश तक जनता दरबार स्थगित, अब होगी ई-मुलाकात

Janta Darbar DC Dhanbad प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 09:04 AM (IST)
Janta Darbar DC Dhanbad: बढ़ते कोरोना के कारण अगले आदेश तक जनता दरबार स्थगित, अब होगी ई-मुलाकात
Janta Darbar DC Dhanbad: बढ़ते कोरोना के कारण अगले आदेश तक जनता दरबार स्थगित, अब होगी ई-मुलाकात

धनबाद, जेएनएन। Janta Darbar DC Dhanbad नए डीसी उमाशंकर सिंह ने धनबाद आने के बाद जनता दरबार शुरू किया था। दो दिन जनता दरबार चला। अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनता दरबार स्थगित करना पड़ा है। जिला प्रशासन की तरफ से ई-मुलाकात की व्यवस्था की जा रही है। इसके माध्यम से लोग अपनी शिकायतों को उपायुक्त तक पहुंचा सकते हैं।

प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अगले आदेश तक सप्ताह के 2 दिन आयोजित होने वाले जनता दरबार को स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक अपनी समस्या को लेकर संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी प्राप्त आवेदन को पंजी में संधारण करेंगे तथा उसका निष्पादन करने के लिए आवश्यक कार्यवाही कर आवेदक को सूचित करेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि जिला सूचना केंद्र द्वारा e-mulakat नामक डिजीटल प्लेटफार्म विकसित किया जा रहा है। जिससे पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर विभिन्न शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जा सके। जब तक यह विकसित नहीं होता तब तक लोग टि्वटर, फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत उनको कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी