बाघमारा में आपराधिक वारदात पर जलेश्वर की चुप्पी खतरनाक: ढुलू महतो

संवाद सहयोगी लोयाबाद लोयाबाद पांच नंबर में सोमवार की देर शाम भाजपा व टाइगर फोर्स द्वारा आय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:12 PM (IST)
बाघमारा में आपराधिक वारदात पर जलेश्वर की चुप्पी खतरनाक: ढुलू महतो
बाघमारा में आपराधिक वारदात पर जलेश्वर की चुप्पी खतरनाक: ढुलू महतो

संवाद सहयोगी, लोयाबाद: लोयाबाद पांच नंबर में सोमवार की देर शाम भाजपा व टाइगर फोर्स द्वारा आयोजित मिलन समारोह में विधायक ढुलू महतो के निशाने पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो रहे। विधायक ने कहा कि जलेश्वर महतो बाघमारा में दर्जनों बार बम, गोली चली पर वे चुप्पी साधे हैं। कहा कि चुप्पी इसलिए साधे हैं क्योंकि संरक्षण भी वही दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब जलेश्वर महतो मंत्री थे तो एकड़ा सड़क की स्थिति दयनीय थी। मेरे विधायक बनते ही न सिर्फ सड़क की मरम्मत हुई बल्कि अन्य विकास कार्य भी कराए गए। जलेश्वर महतो का नाम लिए बिना कहा कि यदि कोई यह सोच रहा है कि गोली, बम चलवाकर हथियार के बल पर विधायक बन जाएंगे तो यह उनकी भूल है। बाघमारा की जनता किसी से डरने वाली नहीं है। जिस तरह की भी समस्या हो उन्हें बताएं तीन माह के अंदर समाधान कर किया जाएगा। इससे पहले विधायक पर आस्था जताते हुए विवेक कश्यप, रिशू पासवान, रिकू सिंह, सुनील महतो, गोविद कुमार, तेजप्रताप, अजय पासवान, धीरज कुमार, कैलाश पंडित, संजय यादव,गुड्डू गुप्ता, लक्ष्मण पासवान, बंटी कुमार, योगेश महतो, विकास यादव आदि टाइगर फोर्स में शामिल हुए। समारोह को राम सिंह, मनोज मुखिया, दिनेश रवानी, भुटका यादव, बिनोद महतो, सुनील राय, मुकेश झा, महावीर पासी, डबलू आनंद, संजीत चौहान, अशोक कुमार, दिनेश पासवान, राजू चौरसिया, सत्येंद्र पासवान, गुड़िया देवी, नीतू चौधरी, जसवीर सिंह आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी