जलेश्वर समर्थक मजदूर कांटा पहाड़ी में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे

संवाद सहयोगी कतरास वेस्ट मोदीडीह के कांटा पहाड़ी कोल डंप में लदाई से वंचित किए जाने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:15 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:15 PM (IST)
जलेश्वर समर्थक मजदूर कांटा पहाड़ी में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे
जलेश्वर समर्थक मजदूर कांटा पहाड़ी में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे

संवाद सहयोगी, कतरास: वेस्ट मोदीडीह के कांटा पहाड़ी कोल डंप में लदाई से वंचित किए जाने के विरोध में सोमवार को चेकपोस्ट के समीप पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के समर्थक व असंगठित मजदूरों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। स्थानीय प्रबंधन, प्रशासन व सरदारों के खिलाफ नारेबाजी की गई। अंगारपथरा व रामकनाली ओपी, जिला मुख्यालय की पुलिस तथा सीआइएसएफ के जवान मौके पर तैनात थे। सोमवार को 21 गाड़ी का आवंटन था, जिसमें 8 ट्रक लोडिग के लिए डंप में घुसा था। आंदोलनकारियों ने कहा कि पूर्व में हम 10 दंगल के मजदूर कोयला लदाई का कार्य करते थे। कुछ लोगों द्वारा एक साजिश के तहत वहां से हटा दिया गया। इस संबंध में डीसी, एसडीओ, एसएसपी, डीएसपी, स्थानीय पुलिस के अलावा क्षेत्रीय तथा कोलियरी प्रबंधन को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बावजूद कोई ठोस पहल नहीं की गई है। मजदूरों ने कहा कि बाध्य होकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठना पड़ा। जब तक 10 दंगल के मजदूरों को काम नहीं मिल जाता है तब तक धरना जारी रहेगा। डंप पर किसी की गुंडागर्दी व रंगदारी नहीं चलने दी जाएगी। कहा कि प्रबंधन हमलोगों के साथ भेदभाव कर रही है। रोजगार नहीं मिलने से विकट समस्या आ खड़ी हुई है। प्रबंधन को असंगठित मजदूरों को काम देना ही होगा।

धरना पर जियाउल हक, सुदाम गिरी, अजय पासवान, बिनोद शर्मा, रंजीत पांडेय, रोहित वाही, जय सिंह, बिनोद महतो, शिवेश सिन्हा, रामाशंकर लाल, योगेंद्र रजक, रमेश सिंह, रीना देवी, रजनी देवी, फूलवा देवी, आशा देवी, देववंती देवी, लक्ष्मी देवी आदि बैठी हैं।

chat bot
आपका साथी