धनबाद जेल में जाते ही कैदियों की लगाई जाती बोली

कतरास तेतुलमारी निवासी धीरज कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने मंडल कारा धनबाद में गड़बड़ी की लिि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:06 PM (IST)
धनबाद जेल में जाते ही कैदियों की लगाई जाती बोली
धनबाद जेल में जाते ही कैदियों की लगाई जाती बोली

कतरास: तेतुलमारी निवासी धीरज कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने मंडल कारा धनबाद में गड़बड़ी की लिखित शिकायत लोकायुक्त रांची से की है और मामले में कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को कतरास भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पप्पू ने कहा कि जेल की मौजूदा स्थिति से लोकायुक्त अवगत कराया गया है। बंदी व विचाराधीन बंदियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भी एक आवेदन देकर उपरोक्त मामले को संज्ञान में दिया गया है। आश्वासन मिला है कि बहुत जल्द दिल्ली से आयोग की एक टीम धनबाद जेल में बंद बाल कैदियों से मिलकर उपरोक्त मामले की जांच पड़ताल करेगी। लोकायुक्त के पास दिए गए शिकायत पत्र में कहा है कि मैं पांच अप्रैल से 29 मई तक मंडल कारा में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद था। जेल में जाते ही मेरी बोली लगाई गई कि मैं किस वार्ड में रहूंगा। जब वार्ड में गया तो दोगुनी राशि की मांग की गई। असमर्थता जताने पर मारपीट की गई। कारा परिसर में मादक पदार्थ जैसे गांजा, सिगरेट, शराब आदि लाकर ऊंचे दाम पर बेचा जाता है। खाना घटिया किस्म की दी जाती है। यदि कोई जांच होती तो पूर्व में कह दिया जाता है कि कोई मुंह नहीं खोलेगा। उन्होंने कहा कि जेल में बंदियों को प्रताड़ित किया जाता है। मौके पर प्रदीप पांडेय, अमित साहु़, अनुराग बजरंगी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी