Dhanbad Market: लॉकडाउन में बाजार की बदली चाल, गुड़ के सामने चीनी की चमक फीकी

कृषि बाजार समिति में गुड़ की कीमत 3650 रुपये प्रति क्विंटल है। यानी 36.50 रुपये में एक किलो गुड मिल रहा है। चीनी की दर 3800 रुपये प्रति क्विंटल यानी 38 रुपये प्रति किलो। खुदरा बाजार में चीनी जहां 40 रुपये प्रति किलो है वहीं गुट 42 रूपये प्रति किलो।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:38 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:38 AM (IST)
Dhanbad Market: लॉकडाउन में बाजार की बदली चाल, गुड़ के सामने चीनी की चमक फीकी
बाजार में चीनी से महंगा गुड़ ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर झारखंड में आंशिक लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में खाद्यान्न की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी रोकने को लेकर जिला प्रशासन के स्तर से खाने-पीने की सामग्रियों की दर निर्धारित कर दी गई है। इन दिनों बाजार में चीनी और गुड की कोई कमी नहीं है, लेकिन खुदरा बाजार में जहां गुड चीनी से महंगा है वहीं थोक में इसकी कीमत कम है। खुदरा में जहां चीनी से दो रुपये महंगा गुड बिक रहा है, वहीं थोक में यह 1.50 रुपये सस्ता है।

कृषि बाजार समिति में गुड़ की कीमत 3650 रुपये प्रति क्विंटल है। यानी 36.50 रुपये में एक किलो गुड मिल रहा है। चीनी की दर 3800 रुपये प्रति क्विंटल यानी 38 रुपये प्रति किलो। जबकि खुदरा बाजार में चीनी जहां 40 रुपये प्रति किलो है वहीं गुट 42 रूपये प्रति किलो। दर के इस अंतर को लेकर कृषि बाजार के गुड कारोबार बिनोद गुप्ता ने बताया कि चीनी में किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता। यह बड़ी मिलों में बनायी जाती है। जबकि गुड का उत्पादन लोकल बाजार स्तर पर होता है। पैकेट में आने के कारण गुड में काफी नुकसान होता है। यही कारण है कि खुदारा बाजार में गुड पहुंचने पर थोड़ी महंगी जरुर हो जाती है। उन्हेांने कहा कि यह थोक से खुदरा बाजार में सामान की दर एक से दो रुपये ज्यादा होना जायज है। इससे ज्यादा का मतलब मुनाफाखोरी है।

कृषि बाजार समिति की ओर से जारी खाद्यान्नों की दर

खाद्यान्न - थोक भाव प्रति क्विंटल - खुदरा भाव प्रति किलो चावल साधारण - 2500 रुपये - 28 से 30 रुपये चावल फाइन - 3460 रुपये - 40 रुपये चावल सुपर फाइन - 4200 रुपये - 45 रुपये अरहर दाल - 9500 रुपये - 100 से 105 रुपये मसूर दाल - 7700 रुपये - 80 से 85 रुपये चना दाल - 6900 रुपये - 74 से 78 रुपये मूंग दाल - 9600 रुपये - 100 से 105 रुपये चना - 6000 रुपये - 65 से 67 रुपये आटा - 2000 रुपये - 24 रुपये चीनी - 3820 रुपये - 40 रुपये आलू - 1200 रुपये - 15 से 16 रुपये प्याज - 1900 रुपये - 24 से 25 रुपये सलोनी सरसों तेल - 2656 प्रति 16 लीटर - 170 प्रति लीटर रिफाइन तेल - 2496 प्रति 16 लीटर - 160 प्रति लीटर
chat bot
आपका साथी