रैयतों को बिना मुआवजा दिए उनकी जमीन पर काम करना ठीक नहीं : सांसद

संस, बलियापुर : बेलगढि़या मौजा में बीसीसीएल की ओर से अधिग्रहित जमीन को वापस दिलाने की मांग को लेकर ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 08:00 PM (IST)
रैयतों को बिना मुआवजा दिए उनकी जमीन पर काम करना ठीक नहीं : सांसद
रैयतों को बिना मुआवजा दिए उनकी जमीन पर काम करना ठीक नहीं : सांसद

संस, बलियापुर : बेलगढि़या मौजा में बीसीसीएल की ओर से अधिग्रहित जमीन को वापस दिलाने की मांग को लेकर गोलमारा के रैयत ग्रामीणों का धरना तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। तीन दिनों से रैयत रानी रोड के पास बेलगढि़या की जमीन पर धरना दे रहे हैं। सोमवार को धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह धरनास्थल पर पहुंचे। रैयतों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। सांसद आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन जमीन अधिग्रहण के एवज में रैयतों को दिए गए आश्वासन को पूरा करें। रैयतों को उचित मुआवजा नहीं देकर उनकी जमीन पर जबरदस्ती काम करना उचित नहीं है। इससे शांति भंग होने की संभावना है। सांसद ने धरना स्थल से ही बीसीसीएल के डिप्टी डायरेक्टर (डीपी) से मोबाइल पर से बात कर रैयत ग्रामीणों की समस्याओं को रखा। डीपी ने सांसद को आज ही शाम को इस संबंध में वार्ता के लिए पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को कार्यालय में भेजने की बात कही। सांसद ने धनबाद के उपायुक्त से भी मोबाइल पर बात कर रैयत ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाने का कहा। वार्ता के लिए अतुल सिंह, युद्धेश्वर सिंह, जीत लाल सिंह, सुभाष सिंह चौधरी व मिल्टन पार्थ सारथी चयन किए गए। धरना में झामुमो के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, अरुण सिंह आदि भी पहुंचे। रमेश ने भी ग्रामीणों के आंदोलन का समर्थन करते हुए बीसीसीएल से रैयत ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने की मांग की। धरना में गोलमारा व अन्य गांव के लोग भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी