Direct Train to Goa: धनबाद से 520 रुपये में बैठकर व 835 में चैन की नींद लेकर पहुंचेंगे गोवा...इस द‍िन से बुक‍िंंग शुरू

बाबा नगरी से चलने वाली जसीडीह-वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार से बुकिंग शुरू हो गई। धनबाद से वास्को-द-गामा जाने के लिए सेकेंड सीटिंग का किराया 535 रुपये चुकाना होगा। स्लीपर में चैन की नींद लेकर सफर करने के लिए 835 रुपये चुकाने होंगे।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 12:29 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 12:29 PM (IST)
Direct Train to Goa: धनबाद से 520 रुपये में बैठकर व 835 में चैन की नींद लेकर पहुंचेंगे गोवा...इस द‍िन से बुक‍िंंग शुरू
बाबा नगरी से चलने वाली जसीडीह-वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार से बुकिंग शुरू हो गई। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद: बाबा नगरी से चलने वाली जसीडीह-वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार से बुकिंग शुरू हो गई। धनबाद से वास्को-द-गामा जाने के लिए सेकेंड सीटिंग का किराया 535 रुपये चुकाना होगा। स्लीपर में चैन की नींद लेकर सफर करने के लिए 835 रुपये चुकाने होंगे। अभी सिर्फ 28 सितंबर को चलने वाली ट्रेन में बुकिंग शुरू हुई है। सेकेंड सीटिंग से सेकेंड एसी तक तक सीटें भी खाली हैं जिनमें आसानी से टिकट बुक करा सकते हैं। इस ट्रेन को नियमित तौर पर चलाने की आधिकारिक घोषणा दक्षिण पश्चिम रेलवे करेगी।

दरभंगा-सिकंदराबाद और रक्सौल-हैदराबाद रूट पर एक और ट्रेन

06397 व 06398 जसीडीह-वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस के चलने से गोवा के साथ-साथ छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के कई शहरों तक पहुंचने को सीधी ट्रेन मिल जाएगी। इस ट्रेन का रूट जसीडीह से सिकंदराबाद तक दरभंगा-सिकंदराबाद और रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस के जैसा ही होगा। टाइम टेबल भी लगभग ऐसा ही है। इससे झारखंड और पश्चिम बंगाल से सिकंदराबाद के लिए भी एक और ट्रेन मिल सकेगी। अब तक झारखंड के यात्रियों को हावड़ा से गोवा की ट्रेन में सफर करना पड़ता था। अब झारखंड से सीधी ट्रेन चलेगी।

धनबाद से वास्को-द-गामा का किराया व खाली सीटें

सेकेंड सीटिंग - 520 रुपये - 175 सीटें

स्लीपर - 835 रुपये - 237 सीटें

थर्ड एसी - 2200 रुपये - 162 सीटें

सेकेंड एसी - 3220 रुपये - 78 सीटें

06398 जसीडीह-वास्को-द- गामा एक्सप्रेस

जसीडीह - दोपहर 1:15

मधुपुर - दोपहर 1:35

चित्तरंजन - दोपहर 2330

बराकर - दाेपहर 3:20

धनबाद - शाम 4:15

कतरासगढ़ - शाम 4:42

चंद्रपुरा - शाम 5:23

बोकारो - शाम 6:20

रांची - रात 8:55

वास्को-द-गामा - दोपहर 2:40

"झारखंड से गोवा की सीधी ट्रेन यात्रियों को त्योहारी सीजन का तोहफा है। इससे संताल से झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के यात्रियों को गोवा के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी। अब जल्द से जल्द इसे नियमित तौर पर चलाने की घोषणा की जाए।"

प्रेम कटारूका, सदस्य क्षेत्रिय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्रि समिति दक्षिण पूर्व रेलवे

chat bot
आपका साथी