कालाबाजारी रोकने को राजगंज के पैक्स गोदाम की जांच

उर्वरक खाद के कालाबाजारी रोकने व अधिक दामों के बेचने को लेकर बुधवार को राजगंज के पैक्स गोदामों की जांच की गई ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:21 PM (IST)
कालाबाजारी रोकने को राजगंज के पैक्स गोदाम की जांच
कालाबाजारी रोकने को राजगंज के पैक्स गोदाम की जांच

संवाद सहयोगी, राजगंज: उर्वरक खाद के कालाबाजारी रोकने व अधिक दामों के बेचने को लेकर बुधवार को बाघमारा व एग्यारकुंड बीडीओ क्रमश: सुनील कुमार प्रजापति और बिनोद कुमार कर्मकार ने राजगंज पैक्स गोदाम तथा बाजार के सरकार द्वारा अधिकृत केंद्रों का निरीक्षण किया। कर्मकार राजगंज पैक्स गोदाम पहुंचे और प्रबंधक अयोध्या चौधरी से यूरिया का स्टाक रजिस्टर, दर तालिका की जांच की। रजिस्टर से भंडारण का मिलान किया। प्रबंधक से खाद खरीदने व बेचने के मूल्य की जानकारी ली। रजिस्टर में अंकित किन-किन किसानों को यूरिया खाद दिया गया, उसका नाम, पता देखा। प्रबंधक ने बताया कि तीन सौ रुपये में 45 किलो का पाकेट किसानों को दिया जाता है। उसके बाद अधिकारी ने महेशपुर, दलुडीह, निमकीटांड़ आदि जगहों में किसानों से पूछताछ किया। इधर बीडीओ सुनील कुमार ने राजगंज बाजार के हरा हरियाली बीज भंडार, लक्ष्मी बीज भंडार के केंद्रों और सभी गोदामों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान संचालक से स्टाक रजिस्टर के अलावा यूरिया का क्रय व विक्रय संबंधी रजिस्टर एवं भंडार तालिका की भी मिलान किया। बीडीओ बिनोद ने बताया कि जिले के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पैक्स गोदाम का जांच किया जा रहा है। जिसका रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा। गड़बड़ी पाए जाने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी