Rajmahal mine accident: 23 खनिकों की माैत पर जागा श्रम मंत्रालय, पौने तीन साल बाद बनी जांच कमेटी

ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की राजमहल ललमटिया खुली खदान में 29 दिसंबर 2016 को हुई खान दुर्घटना में 23 मजदूरों की जान चली गई थी। ये सभी आउटसोर्सिंग कंपनी के श्रमिक थे।

By mritunjayEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 12:45 PM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 12:45 PM (IST)
Rajmahal mine accident: 23 खनिकों की माैत पर जागा श्रम मंत्रालय, पौने तीन साल बाद बनी जांच कमेटी
Rajmahal mine accident: 23 खनिकों की माैत पर जागा श्रम मंत्रालय, पौने तीन साल बाद बनी जांच कमेटी

धनबाद [आशीष अंबष्ठ]। ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की राजमहल ललमटिया खुली खदान में 29 दिसंबर 2016 को हुई खान दुर्घटना में 23 मजदूरों की जान चली गई थी। ये सभी आउटसोर्सिंग कंपनी के श्रमिक थे। इस मामले की जांच के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय ने उच्च न्यायालय के निर्देश पर मंगलवार को अधिसूचना जारी कर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है।

भारत सरकार की पूर्व सचिव रश्मि शर्मा को जांच कर तीन माह में रिपोर्ट देने का निर्देश दे दिया गया है। जांच के लिए एस्सेसर के रूप में हिंद मजदूर सभा के अख्तर जावेद उस्मानी व पूर्व मुख्य खान निरीक्षक रवींद्र शर्मा को नियुक्त किया गया है। मालूम हो कि इससे पहले कोल इंडिया ने राजमहल खान हादसा की जांच के लिए छह सदस्यीय हाई पावर कमेटी बनाई थी। कमेटी को हादसे के संबंध में चार बिंदुओं पर जांच का निर्देश दिया गया था। इस कमेटी में कोल इंडिया, आइएसएम, सिंफर, बीआइटी मेसरा के विशेषज्ञों को शामिल किया गया था।

मृत श्रमिकों के नाम

-हरि किशोर यादव एक्सवेटर ऑपरेटर

- जावेद अख्तर, एक्सवेटर ऑपरेटर

- राजेंद्र यादव, एक्सवेटर ऑपरेटर

- संजय कुमार शाही, टीपर ड्राइवर

- मो. नरुल, टीपर ड्राइवर

- जय प्रकाश राय, टीपर ड्राइवर

- अजित पटेल, एक्सवेटर ऑपरेटर

- शकील खान टीपर ड्राइवर

- विकास पटेल टीपर ड्राइवर

- सुनील बेरा टीपर ड्राइवर

- अजय कुमार कुशवाहा, टीपर ड्राइवर

- मो. जुल्फिकार टीपर ड्राइवर

- मो. जमीर टीपर ड्राइवर

- राजकमल गोस्वामी टीपर ड्राइवर

- संजीत विश्वकर्मा एक्सवेटर ऑपरेटर

- लड्डू यादव टीपर एक्सवेटर ऑपरेटर

- ब्रजेश यादव एक्सवेटर ऑपरेटर

- नागेश्वर पासवान टीपर ड्राइवर

दो साल बाद जिनका निकला कंकाल लालू खान, इंचार्ज मधुर श्याम पटेल, सुपरवाइजर गगन सिंह, सुपरवाइजर परवेज आलम भीम राम, टीपर ड्राइवर

एमसीएल सीएमडी सहित कई के खिलाफ दर्ज है मामला :  ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड के तकनीकी निदेशक बीएन शुक्ला, महाप्रबंधक एसके सिंह, एजेंट डीके नायक, प्रबंधक प्रमोद कुमार सहित 16 लोगों के विरुद्ध 7 मार्च को गोड्डा सीजीएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है। डीजीएमएस ईस्टर्न जोन  सीतारामपुर के इंस्पेक्टर ऑफ माइंस निरंजन शर्मा ने इन अधिकारियों की शिकायत पर हुई जांच के बाद न्यायालय में मुकदमा दायर किया है।

इनके विरुद्ध मुकदमा : डीजीएमएस सूत्रों के अनुसार तकनीकी निदेशक बीएन शुक्ला, जीएम एसके सिंह, एजेंट प्रमोद कुमार, बीके सिंह सहायक प्रबंधक सहित अन्य चार, दिलीप राय शिफ्ट मैनेजर, ओवरमैन सुजय कुमार व एजाज अंसारी माइनिंग सरदार, एसपी वर्णवाल सुरक्षा अधिकारी, सर्वेयर दो के नाम शामिल हैं।

सोमवार को राजमहल जाएगी टीम : उच्चस्तरीय टीम में शामिल हिंद मजदूर सभा के वरीय नेता व कमेटी के सदस्य जावेद अख्तर उस्मानी ने दैनिक जागरण को बताया कि टीम सोमवार को राजमहल क्षेत्र का दौरा करेगी। इसके बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

chat bot
आपका साथी