वेलफेयर कमेटी ने किया सीवी एरिया का निरीक्षण

बीसीसीएल की वेलफेयर कमेटी ने मंगलवार को सीवी एरिया का दौरा कर विभिन्न इंकाइयों का निरीक्षण किया। टीम में अध्यक्ष सह महाप्रबंधक वेलफेयर आहुति स्वाइन शामिल थीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:32 PM (IST)
वेलफेयर कमेटी ने किया सीवी एरिया का निरीक्षण
वेलफेयर कमेटी ने किया सीवी एरिया का निरीक्षण

पंचेत : बीसीसीएल की वेलफेयर कमेटी ने मंगलवार को सीवी एरिया का दौरा कर विभिन्न इंकाइयों का निरीक्षण किया। टीम में अध्यक्ष सह महाप्रबंधक वेलफेयर आहुति स्वाइन शामिल थीं। टीम में सेंट्रल कमेटी के विभिन्न ट्रेड यूनियनों के जनप्रतिनिधि भी शामिल थे। टीम ने बेगुनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक एसएस दास से वार्ता की। इस दौरान टीम ने दहीबाड़ी, बसंतीमाता, बेगुनिया, लायकडीह एवं विक्टोरिया वेस्ट के अस्पताल, फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। यूनियन नेता व प्लांट इंचार्ज कमल गोराई ने टीम के सदस्यों को बताया कि प्लांट में महिला शौचालय नहीं है। इसके लिए टीम ने तत्काल शौचालय बनाने का निर्देश दिया। साथ ही टीम ने अन्य सुधार को लेकर कुछ आवश्यक निर्देश दिए । मौके पर यूनियन प्रतिनिधि जेएन सिंह धर्मपुरी, केके करण, अर्जुन सिंह, आरके तिवारी, निताई महतो, महेन्द्र सिंह के अलावा क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक विद्युत साहा, विनित शंकर, कार्मिक प्रबंधक सुमंत राय, एसके द्विवेदी, उप प्रबंधक एनके सिंह आदि मौजूद थे

chat bot
आपका साथी