पीबी प्रोजेक्ट को बचाने के लिए कंपनी गंभीर, निदेशक तकनीकी ने टीम बनाने का दिया निर्देश Dhanbad News

बीसीसीएल के नव पदस्थापित निदेशक चंचल गोस्वामी ने इनमोसा केंद्रीय कमेटी के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने एक टीम गठित करने का निर्देश दिया।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:10 PM (IST)
पीबी प्रोजेक्ट को बचाने के लिए कंपनी गंभीर, निदेशक तकनीकी ने टीम बनाने का दिया निर्देश Dhanbad News
पीबी प्रोजेक्ट को बचाने के लिए कंपनी गंभीर, निदेशक तकनीकी ने टीम बनाने का दिया निर्देश Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। बीसीसीएल के नव पदस्थापित निदेशक (तकनीकी परियोजना एवं प्लानिंग) चंचल गोस्वामी ने गुरुवार को कोयला भवन में इनमोसा केंद्रीय कमेटी की बैठक की। इस दौरान निदेशक ने इनमोसा (इंडियन नेशनल माइन आफिसियल एंड सुपरवाइजर स्टॉफ एसोसिएशन) को आश्वत किया कि कंपनी के मौजूदा स्थिति में सुधार तभी होगी जब इनमोसा उनका साथ देगी। इससे पहले इनमोसा के अपर महामंत्री कुश कुमार सिंह ने चंचल गोस्वामी का स्वागत किया। 

चंचल गोस्वामी ने यह भी बताया कि पीबी क्षेत्र में 6 नए पावर समरसेबल पंप लगाए जाएंगे। ताकि क्षेत्र में पानी की स्थिति को ठीक किया जा सकें और अविलंब उत्पादन शुरू किया जा सके। बैठक में उपस्थित जीएमपी एंड आई आर राजपाल यादव को निदेशक तकनीकी ने एक टीम बनाने का निर्देश दिया। साथ ही डीटी इनमोसा के सदस्यों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में सुरक्षा उत्पादन एवं गुणवत्ता पर गहन चर्चा की गई।

गोस्वामी ने कहा कि टीम के सदस्यों को कोल इंडिया के अन्य आनुषंगिक इकाइयों जैसे- सीसीएल, डब्ल्यूसीएल, एसईसीएल, एनसीएल में भेजा जाए तथा वहां के तकनीक एवं उत्पादन से इन्हें भी अवगत कराया जाए। बैठक में मौजूद इनमोसा के सदस्य कुश कुमार सिंह, विजय कुमार, एमपी चौहान, केके नोनिया, रवि ओमकार, शिव शंकर महतो, नवनीत सिंह, मोहम्मद मुजाहिदीन, एके कनौजिया, शिशिर कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी