सिंदरी में जात-पात की नहीं विकास की होगी राजनीति: इंद्रजीत महतो Dhanbad News

कुछ लोग उम्र दराज होने के बाद भी सिंदरी की कुर्सी से चिपके रहना चाहते थे। जनता ने अपना फैसला देकर उन्हें घर पर आराम करने को कहा।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 05:54 PM (IST)
सिंदरी में जात-पात की नहीं विकास की होगी राजनीति: इंद्रजीत महतो Dhanbad News
सिंदरी में जात-पात की नहीं विकास की होगी राजनीति: इंद्रजीत महतो Dhanbad News

बरवाअड्डा, जेएनएन। सिंदरी में जात, पात की नहीं विकास की राजनीति होगी। हर हाथ को काम, हर खेत को पानी मिलेगा। ये बातें सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने रविवार को बिराजपुर पंचायत के ग्रामीणों की ओर से शिव मंदिर प्रांगण में विधायक के सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कही। कहा कि बिराजपुर पंचायत के सभी गांव में जनता के हित को ध्यान रखते हुए विकास को गति देंगे। 

कुछ लोग उम्र दराज होने के बाद भी सिंदरी की कुर्सी से चिपके रहना चाहते थे। जनता ने अपना फैसला देकर उन्हें घर पर आराम करने को कहा। सभा के अंत में भाजपा का कार्यकर्ताओं ने विधायक महतो शाल ओढ़ा कर विदा किया। आयोजन में मंडल अध्यक्ष महेश महतो, सुजीत चौधरी, फणिभूषण मंडल, वरुण सिंह चौधरी, मकरू महतो, श्रीकंठ पांडेय, पूरण रविदास, सुनील चौधरी, खितीलाल लाल महतो, बलदेव महतो, सुमित चौधरी, महेश महतो, मिट्ठू गुप्ता, सुजीत चौधरी, गुड्डू चौधरी, मिथिलेश पांडेय, होरेन चौधरी, नवल किशोर पांडेय, मंजु देवी, सुरेश महतो, भागीरथ महतो, उच्ज्वल पांडेय, शंकर महतो, मंगल पांडेय, भरत महतो, हरि महतो, रामेश्वर महतो, गंगाधर महतो, किशुन रविदास आदि थे।

chat bot
आपका साथी