Indian Railways: 16 जून से बदल गया है Time Table ! बोकारो-गोमो होकर चलने वाली है हटिया-आनंदविहार स्वर्ण जयंती स्पेशल का...यहां देख‍िए Seat Availability

हटिया से बोकारो और गोमो होकर आनंदविहार जानेवाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 16 जून से स्पेशल बनकर चलेगी। रेलवे ने हटिया से 16 जून से 27 जून और आनंदविहार से 17 से 28 जून तक इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 01:16 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 01:16 PM (IST)
Indian Railways:  16 जून से बदल गया है Time Table ! बोकारो-गोमो होकर चलने वाली है हटिया-आनंदविहार स्वर्ण जयंती स्पेशल का...यहां देख‍िए Seat Availability
हटिया से बोकारो और गोमो होकर आनंदविहार जानेवाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 16 जून से स्पेशल बनकर चलेगी। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : हटिया से बोकारो और गोमो होकर आनंदविहार जानेवाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 16 जून से स्पेशल बनकर चलेगी। रेलवे ने हटिया से 16 जून से 27 जून और आनंदविहार से 17 से 28 जून तक इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की है। स्पेशल बनते ही दोनों ओर से ट्रेन का नंबर बदल गया है।

टाइम टेबल में भी फेरबदल किया गया है। हटिया से खुलने वाली स्वर्ण जयंती अब पांच मिनट लेट खुलेगी। लेट खुलने के बाद भी बोकारो और गोमो पहुंचने का समय पांच मिनट पहले होगा। गाेमो से आनंवदविहार तक के दूसरे स्टेशनों पर भी पहले की तुलना में थोड़े समय पहले पहुंचेगी। आनंदविहार जानेवाले यात्री इस ट्रेन से पौन घंटे पहले पहुंच जाएंगे। अब वापसी की बात करें तो आनंदविहार से अब इस ट्रेन का खुलने का समय भी बदल गया है। वहां से एक घंटे पांच मिनट देर से खुलेगी। लेट खुलने के बाद भी गोमो और बोकारो पहले के समय से ही पहुंचेगी। यानी वापसी में इन दोनों स्टेशनों पर टाइम टेबल नहीं बदलेगा। पर हटिया पांच मिनट पहले जाएगी।

टाइम टेबल

12817 हटिया-आनंदविहार स्वर्ण जयंती

पहले

हटिया - दोपहर 2:30

बोकारो - शाम 5:30

गोमो - शाम 6:30

आनंदविहार - दोपहर 1:55

02579 हटिया-आनंदविहार स्वर्ण जयंती

अब

हटिया - दोपहर 2:25

बोकारो - शाम 5:25

गोमो - शाम 6: 25

आनंदविहार - दोपहर 1:10

12818 आनंदविहार-हटिया स्वर्ण जयंती

पहले

आनंदविहार - शाम 7:40

गोमो - दोपहर 12:40

बोकारो - दोपहर 1:50

हटिया - शाम 4:50

02580 आनंदविहार-हटिया स्वर्ण जयंती

अब

आनंदविहार - रात 8:45

गोमो - दोपहर 12:40

बोकारो - दोपहर 1:50

हटिया - शाम 4:45

सीटों की स्थिति

- सेकेंड सीटिंग में 16 से 25 जून तक वेटिंग, 27 को सिर्फ 17 सीटें

- स्लीपर में 16 से 27 जून तक वेटिंग

- थर्ड एसी में 16 व 20 जून को वेटिंग, 20 से 27 जून तक कुछ सीटें खाली

- सेकेंड एसी में 16 से 27 जून तक कुछ सीटें खाली

chat bot
आपका साथी