Indian Railways: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का धनबाद में दिखेगा असर, जानें काैन-काैन सी ट्रेनें रहेंगी रद

Indian Railways धनबाद होकर चलने वाली चार ट्रेनों के साथ-साथ मेन लाइन होकर आसनसोल व जसीडीह रूट पर चलने वाली ट्रेनों को भी रद कर दिया जाएगा। इसकी भी अनुमति मांगी गई है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 04:11 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 04:11 PM (IST)
Indian Railways: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का धनबाद में दिखेगा असर, जानें काैन-काैन सी ट्रेनें रहेंगी रद
Indian Railways: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का धनबाद में दिखेगा असर, जानें काैन-काैन सी ट्रेनें रहेंगी रद

धनबाद, जेएनएन। Indian Railways पश्चिम बंगाल में इस महीने अलग-अलग दिनों में लॉकडाउन के मद्देनजर वहां से खुलने और वह जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें रद रहेंगी। मुख्य सचिव के पत्र के बाद पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को अलग-अलग तिथियों में ट्रेनों को रद करने का प्रस्ताव भेज दिया है। 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को पश्चिम बंगाल में संपूर्ण लॉकडाउन है। इसके मद्देनजर ट्रेनों को रद करने की अनुमति रेलवे बोर्ड से मांगी गई है। इससे पहले पांच और आठ अगस्त को भी पश्चिम बंगाल की ट्रेनें रद की गई थी। 

इन ट्रेनों को किया जाएगा रद  02302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी-19, 20, 26, 27 व 30 अगस्त  02301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी- 20, 21, 27, 28 व 31 अगस्त  02308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस -18, 19, 25, 26 व 29 02307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस- 20, 21, 27, 28 व 31 अगस्त 02381 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस- 20 व 27 अगस्त 02382 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस -21 व 28 अगस्त   02357 कोलकाता अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस-18 व 25 अगस्त  02358 अमृतसर कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस -20 व 27 अगस्त 

आसनसोल-जसीडीह रूट की ट्रेनें भी होंगी रद 

धनबाद होकर चलने वाली चार ट्रेनों के साथ-साथ मेन लाइन होकर आसनसोल व जसीडीह रूट पर चलने वाली ट्रेनों को भी रद कर दिया जाएगा। इसकी भी अनुमति मांगी गई है।

02303 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस वाया मेन लाइन-29 अगस्त  02304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस वाया मेन लाइन- 30 अगस्त 02023 हावड़ा पटना एक्सप्रेस- 20, 21, 27, 28 व 31 अगस्त  02024 पटना हावड़ा एक्सप्रेस -20, 21, 27, 28 व 31 अगस्त 
chat bot
आपका साथी