Indian Railways IRCTC: रांची-पटना एसी एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें हमेशा के लिए बंद, इनमें आपकी भी हो सकती; पढ़ें-डिटेल्स

Indian Railways पटना-रांची एसी एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों को रेलवे ने हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें झारखंड बिहार और पश्चिम बंगाल की हैं। रेलवे ने जो तर्क किया है वह समझ से परे है। यात्रियों की संख्या में कमी बताया गया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 01:55 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:53 PM (IST)
Indian Railways IRCTC: रांची-पटना एसी एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें हमेशा के लिए बंद, इनमें आपकी भी हो सकती; पढ़ें-डिटेल्स
पटना-रांची एसी एक्सप्रेस हमेशा के लिए बंद ( सांकेतिक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। कोरोना काल में पिछले साल मार्च में बंद हुई सारी ट्रेनें अभी पटरी पर लौटी भी नहीं हैं कि रेलवे ने 16 ट्रेनों को स्थायी तौर पर रद करने का एलान कर दिया है। रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद करने की घोषणा की है। उनमें झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल की ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनें हैं। धनबाद रेल मंडल के कोडरमा, हजारीबाग टाउन और बरकाकाना होकर चलने वाली रांची-पटना एसी एक्सप्रेस भी रद होनेवाली ट्रेनों की लिस्ट में शामिल हो गई है। इस रूट पर चलने वाली रांची और पटना की एकलौती ट्रेन थी जिसे कोरोना काल में बंद कर दिया था। अब स्थायी तौर पर रद करने का एलान कर दिया गया है। इसके साथ ही कई दूसरी ट्रेनों को भी स्थायी रूप से रद करने की घोषणा के साथ ही उनकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

क्या है रेलवे का तर्क

स्थायी रूप से रद की गई सभी ट्रेनें दक्षिण पूर्व रेलवे की हैं। संबंधित जोन ने तर्क दिया है कि इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है।

आरटीआइ में दी गई ट्रेनों के रद होने की जानकारी

ट्रेनों के रद होने की जानकारी आइटीआइ में दी गई है। पश्चिम बंगाल के अनुवाद चक्रवर्ती ने इससे जुड़ी सूचना उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। इस पर दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्थायी रूप से रद ट्रेनों की लिस्ट दी है।

इन ट्रेनों को स्थायी तौर पर बंद करने का एलान 18633 रांची-पटना एसी एक्सप्रेस 18634 पटना-रांची एसी एक्सप्रेस 12865 हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस 12866 पुरुलिया-हावड़ा एक्सपेस 22875 खड़गपुर-पुरुलिया इंटरसिटी एक्सप्रेस 22876 पुरुलिया-खड़गपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 22886 टाटा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस 22885 लोकमान्य तिलक-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस 22861 शालीमार-आद्रा राज्यरानी एक्सप्रेस 22862 आद्रा-शालीमार राज्यरानी एक्सप्रेस 18113 टाटा-रांची इंटरसिटी 18114 रांची-टाटा इंटरसिटी 22821 झाड़ग्राम-पुरुलिया बिरसा मुंडा एक्सप्रेस 22822 पुरुलिया-झाड़ग्राम बिरसा मुंडा एक्सप्रेस 68643 खड़गपुर-हिजली ईएमयू पैसेंजर 68644 हिजली-खड़गपुर ईएमयू पैसेंजर

chat bot
आपका साथी