Rail Alert: अब दिवाली में भी मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान आना-जाना मुश्किल, कोयले के मेल-एक्सप्रेस पर ब्रेक; देखें रद ट्रेनों की सूची

हावड़ा-भोपाल कोलकाता-मदार और कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस एक बार फिर रद कर दी गई है। पश्चिम मध्य रेल से जारी आदेश में यह साफ हो गया है कि कोयला परिवहन के लिए अतिरिक्त पथ तैयार करने को यात्री ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 02:37 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 02:37 PM (IST)
Rail Alert: अब दिवाली में भी मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान आना-जाना मुश्किल, कोयले के मेल-एक्सप्रेस पर ब्रेक; देखें रद ट्रेनों की सूची
कोयले की ढुलाई के लिए ट्रेनें रद ( सांकेतिक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। अब तक तो दिवाली से पहले तक ही अलग-अलग दिनों में कई लंबी दूरी की ट्रेनें रद थीं। अब दिवाली से ठीक पहले और दीवाली पर भी मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान से लौटना या उन राज्यों तक पहुंचना मुश्किल होगा। इसकी वजह यह है कि रेलवे ने एक बार फिर कई साप्ताहिक ट्रेनों को रद कर दिया है। पिछले सप्ताह से रद हो रही हावड़ा-भोपाल, कोलकाता-मदार और कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस एक बार फिर रद कर दी गई है। रेलवे ने स्थानीय स्तर पर इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि कोयला परिवहन के लिए यात्री ट्रेनें रद की जाएंगी। पर पश्चिम मध्य रेल से जारी आदेश में यह साफ हो गया है कि कोयला परिवहन के लिए अतिरिक्त पथ तैयार करने को यात्री ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी।

झारखंड और बंगाल के साथ यूपी-एमपी के यात्री भी प्रभावित

इन ट्रेनों के रद होने से त्योहारी मौसम में झारखंड और बंगाल के साथ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के यात्री भी प्रभावित हैं। रद की गईं तीनों ट्रेनें झारखंड के धनबाद से गढ़वा तक के यात्रियों को राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात तक पहुंचने का साधन उपलब्ध कराती हैं। गढ़वा के बाद उत्तर प्रदेश के सोनभद्र वाले हिस्से के यात्री और मध्य प्रदेश के सिंगरौली और आसपास के मुसाफिरों के लिए भी लंबी दूरी तय करने की राह आसान करती है। दिवाली से पहले घर वापसी के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों ने टिकट बुक कराए थे। अब ट्रेन रद हो जाने से उनकी परेशानी बढ़ गई है क्योंकि दूसरी ट्रेनें पहले से ही खचाखच हैं।

इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें

09413 अहमदाबाद-कोलकाता सारे जहां से अच्छा एक्सप्रेस 27 अक्टूबर 09414 कोलकाता-अहमदाबाद सारे जहां से अच्छा एक्सप्रेस 30 अक्टूबर 09607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 अक्टूबर 09608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस एक नवंबर 03025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस एक नवंबर 03026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस तीन नवंबर
chat bot
आपका साथी