Indian Railways BIG Decision: थर्ड एसी से थोड़ा कम पर स्लीपर से 2.4 गुना महंगा होगा इकोनामिक क्लास का सफर...यहां देख‍िए पूरी ड‍िटेल

लालू प्रसाद यादव ने रेलमंत्री रहते गरीबों काे एसी में सफर कराने के लिए गरीब रथ लांच किया था। गरीब रथ का किराया भी थर्ड एसी की तुलना में कम तय किया था जो आज भी बरकरार है। उसी तर्ज पर अब थर्ड एसी इकोनामिक कोच की लांचिंग हो रही।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 03:06 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 05:58 PM (IST)
Indian Railways BIG Decision: थर्ड एसी से थोड़ा कम पर स्लीपर से 2.4 गुना महंगा होगा इकोनामिक क्लास का सफर...यहां देख‍िए पूरी ड‍िटेल
लालू यादव ने रेलमंत्री रहते गरीबों काे एसी में सफर कराने के लिए गरीब रथ लांच किया था। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

तापस बनर्जी, धनबाद: लालू प्रसाद यादव ने रेलमंत्री रहते गरीबों काे एसी में सफर कराने के लिए गरीब रथ लांच किया था। गरीब रथ का किराया भी थर्ड एसी की तुलना में कम तय किया था, जो आज भी बरकरार है। उसी तर्ज पर अब थर्ड एसी इकोनामिक कोच की लांचिंग हो रही है। रेलवे ने यात्रियों को लुभाने के लिए यह घोषणा भी कर दी है कि थर्ड एसी इकोनामिक क्लास का किराया थर्ड एसी से कम होगा। देशभर के यात्रियों को आधुनिक डिजाइन और सुविधाओं वाले इकोनामिक का बेसब्री से इंतजार है। रेलवे ने अब इस कोच में सफर के लिए तमाम जरूरी बातें और मूल किराए का स्लैब भी जारी कर दिया है। यात्रियों से जुड़ी सबसे जरूरी खबर यह है कि इस ट्रेन का किराया थर्ड एसी से वाकई कम होगा पर स्लीपर की तुलना में थर्ड एसी इकोनामिक क्लास में सफर के लिए 2.4 गुना ज्यादा किराया चुकाना होगा।

धनबाद से नई दिल्ली के लिए स्लीपर का मूल किराया 515 रुपये है तो थर्ड एसी इकोनामिक क्लास का मूल किराया 1236 रुपये लगेंगे। इसके साथ ही आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क, जीएसटी अलग से चुकाना होगा जो थर्ड एसी के बराबर होगा।

खास बातें

- सिर्फ मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में जुड़ेंगे थर्ड एसी इकोनामिक क्लास के कोच

- रियायत, रेलवे के कंंप्लीमेंट्री पास जैसी सुविधाएं वैसी ही मिलेंगी जैसी थर्ड एसी में मिलती हैं।

- रेलवे कर्मचारियों को पास-पीटीओ पर सफर की अनुमति भी थर्ड एसी कोच के मुताबिक ही मिलेगी।

- सांसद, विधायक,एमएलसी के पास और यात्रा कूपन भी थर्ड एसी की तरह ही मान्य होंगे।

- टिकट रद कराने पर रिफंड भी थर्ड एसी के तर्ज पर ही मिलेंगे।

- थर्ड एसी इकोनामिक क्लास कोच में 83 सीटें होंगी

- यात्रियों को आरक्षण कराने के लिए 3ई लिखना होगा।

- एम होगा इकाेनामिक कोच का कोड

धनबाद होकर चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में जुड़ेंगे थर्ड एसी इकोनामिक कोच

धनबाद : रेलवे ने अभी ट्रेनों की लिस्ट तो जारी नहीं की है। पर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि धनबाद से गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनामिक क्लास के कोच जोड़े जाएंगे। ऐसी संभावना है कि दुर्गापूजा के दौरान ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनामिक क्लास के कोच जोड़े जाने की शुरुआत हेगी। त्योहारी सीजन में इससे अच्छी कमाई की भी पूरी उम्मीद है।

वर्जन

'थर्ड एसी इकोनामिक क्लास कोच की उपलब्धता के अनुसार महत्वपूर्ण ट्रेनों में जोड़ा जाएगा। उम्मीद है पूर्व रेलवे को जल्द ही कोच उपलब्ध कराए जाएंगे। कोच मिलने पर ही ट्रेनों में जोड़े जाएंगे।'

एकलव्य चक्रवर्ती, सीपीआरओ पूर्व रेलवे

chat bot
आपका साथी