Indian Railways IRCTC: अब जनरल कोचों आरक्षण की जरूरत नहीं, व्यवस्था की पुरानी पटरी पर लाैट रहा रेलवे

Indian Railways IRCTC पूर्व मध्य रेलवे ने रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है। यात्री जनरल टिकट पर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर कर सकते हैं। कोरोना के मद्देनजर रेलवे ने जनरल डिब्बे में भी आरक्षित टिकट की व्यवस्था लागू कर दी थी।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:06 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 07:17 PM (IST)
Indian Railways IRCTC: अब जनरल कोचों आरक्षण की जरूरत नहीं, व्यवस्था की पुरानी पटरी पर लाैट रहा रेलवे
झारखंड-बिहार की 26 ट्रेनों में जनरल टिकट से सफर की छूट ( सांकेतिक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। दिवाली और छठ से पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने मेल-एक्सप्रेस के जनरल बोगी में जनरल टिकट पर सफर की इजाजत दी है। हालांकि यह निर्णय यूनिफार्म रूप में रेलवे में लागू नहीं हो रहा है। रेलवे के जोनल प्रबंधन द्वारा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची के साथ यह निर्णय साझा किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने झारखंड और बिहार की 26 ट्रेनों में जनरल टिकट व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। इसका मतलब यह हुआ कि चिह्नित मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री बगैर आरक्षित टिकट के जनरल टिकट लेकर सफर कर सकते हैं।

गंगा-दामोदर एक्सप्रेस समेत 12 जोड़ी ट्रेनों में 26 से लागू होगी नई व्यवस्था

धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, धनबाद-पटना इंटरसिटी और धनबाद-डेहरी आन सोन इंटरसिटी समेत कुल 26 ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों में अब पहले की तरह जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे। गंगा-दामोदर समेत 12 जोड़ी ट्रेनों में 26 अक्टूबर से और धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में 27 अक्टूबर से जनरल टिकट की व्यवस्था प्रभावी हो गई है। हालांकि फिलहाल सभी कोच जनरल कोच नहीं बने हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए तीन से चार कोच में यह सुविधा शुरू की गई है। जनरल टिकट से सफर में छूट की जानकारी धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल ने ट्वीट कर दी है। 

लाकडाउन के बाद जनरल बोगी में बदल गई थी व्यवस्था

कोरोना के मद्देनजर रेलवे ने 22 मार्च, 2020 को मेल-एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनों का परिचालन अचानक रोक दिया था। कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद रेल गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ हुआ तो द्वितीय श्रेणी के कुर्सीयान में भी आरक्षित टिकट की व्यवस्था लागू कर दी गई। नतीजा यह हुआ कि सीट से ज्यादा यात्री सफर नहीं कर पा रहे थे। ट्रेनों में सफर की इजाजत उन्हीं को मिल रही थी जिनके पास आरक्षित टिकट। त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं। झारखंड-बिहार में दिवाली और छठ के माैके पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। आरक्षित टिकट नहीं मिलते हैं। ऐसे में यात्री जनरल टिकट लेकर सफर करते हैं। लेकिन आरक्षित टिकट की व्यवस्था के कारण यात्री ऐसा नहीं कर सकते थे। अब रेलवे ने राहत देने का निर्णय लिया है। इसका मतलब यह हुआ कि जिनके पास आरक्षित टिकट नहीं होगा वह जनरल टिकट लेकर जनरल बोगी में सफर कर सकेंगे।

यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के साधारण श्रेणी (2एस) के आरक्षित कुछ डिब्बों को आरक्षित के बदले अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है --— DRM/DHANBAD, ASHISH BANSAL (@drmdhnecr) October 25, 2021

इन ट्रेनों में कीजिए जनरल टिकट पर सफर 03305/03306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 16 है । इनमें से चार कोच - डी-13, डी-14, डी-15 एवं डी-16 अनारक्षित श्रेणी के होंगे। 03329/03330 धनबाद-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 06 है । इनमें से तीन 03 कोच - डी-04, डी-05 एवं डी-06 अनारक्षित श्रेणी के होंगे । 03331/03332 धनबाद-पटना इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 06 है । इनमें से तीन कोच - डी-04, डी-05 एवं डी-06 अनारक्षित श्रेणी के होंगे । 03347/03348 पटना-बरकाकाना ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 04 है । इनमें से तीन कोच - डी-02, डी-03 एवं डी-04 अनारक्षित श्रेणी के होंगे । 03349/03350 पटना-सिंगरौली ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 04 है । इनमें से तीन कोच - डी-02, डी-03 एवं डी-04 अनारक्षित श्रेणी के होंगे । 02567/02568 सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 17 है । इनमें से तीन कोच - डी-15, डी-16 एवं डी-17 अनारक्षित श्रेणी के होंगे । 03205/03206 सहरसा-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 05 है । इनमें से तीन कोच - डी-03, डी-04 एवं डी-05 अनारक्षित श्रेणी के होंगे । 03653/03654 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 09 है । इनमें से तीन कोच - डी-07, डी-08 एवं डी-09 अनारक्षित श्रेणी के होंगे । 03227/03228 सहरसा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस मेंआरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 09 है । इनमें से तीन कोच - डी-15, डी-1़6 एवं डी-17 अनारक्षित श्रेणी के होंगे । 03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर स्पेशल: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 19 है । इनमें से चार कोच - डी-16, डी-17, डी-18 एवं डी-19 अनारक्षित श्रेणी के होंगे । 03243/03244 पटना-भभुआ रोड में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 22 है । इनमें से चार कोच - डी-19, डी-20, डी-21 एवं डी-22 अनारक्षित श्रेणी के होंगे । 03249/03250 पटना-भभुआ रोड में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 13 है । इनमें से तीन कोच - डी-11, डी-12 एवं डी-13 अनारक्षित श्रेणी के होंगे । 05549/05550 जयनगर-पटना ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 09 है । इनमें से तीन कोच - डी-07, डी-08 एवं डी-09 अनारक्षित श्रेणी के होंगे ।

chat bot
आपका साथी