Indian Railway: रात्रि भत्ते में कटौती के फरमान को लेकर यूनियनों ने तेवर तल्ख, धनबाद रेलवे स्टेशन पर अलारसा ने किया प्रदर्शन

रेलवे बोर्ड ने पिछले महीने ही रेल कर्मचारियों के रात्रि भत्ते में कटौती का आदेश जारी किया था। इसपर धनबाद रेल मंडल ने कर्मचारियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में सभी विभागों के 4170 कर्मचारी शामिल हैं। इससे कर्मचारियों में आक्रोश भड़क उठा है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 02:16 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:31 PM (IST)
Indian Railway: रात्रि भत्ते में कटौती के फरमान को लेकर यूनियनों ने तेवर तल्ख, धनबाद रेलवे स्टेशन पर अलारसा ने किया प्रदर्शन
शुक्रवार को धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में विरोध प्रदर्शन करते ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सदस्य।

धनबाद, जेएनएन। रेल कर्मचारियों के रात्रि भत्ते की वेतन से कटौती के फरमान को लेकर यूनियनों ने तेवर तल्ख कर लिए हैं। इसके विरोध में शुक्रवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) ने धनबाद स्टेशन पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एसोसिएशन के नेताओं ने कहा कि सिर्फ 43 हजार छह सौ रुपये मूलवेतन पाने वालों को रात्रि भत्ता दिए जाने और इससे अधिक वेतन पानेवालों के जुलाई 2017 से भत्ते की कटौती वेतन से करने का आदेश जारी किया गया है, जो रेल कर्मचारियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है। रेलवे निर्णय वापस नहीं लेती है तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन ने इस मामले में धनबाद के डीआरएम को पत्र लिखकर कटौती का आदेश स्‍थगित करने का आग्रह किया है। यूनियन के अपर महामंत्री डीके पांडेय ने कहा है कि दीपावली और छठ जैसे त्‍योहार के दौरान वेतन से भत्ते की कटौती का आदेश जारी होने से कर्मचारियों में काफी असंतोष है। रेलवे बोर्ड स्तर पर इस मामले में बातचीत हो रही है। निर्णय होने तक कटौती के आदेश को स्थगित किया जाए।

दरअसल, रेलवे बोर्ड ने पिछले महीने ही रेल कर्मचारियों के रात्रि भत्ते की कटौती का आदेश जारी कर दिया था। बोर्ड का पत्र मिलने के बाद धनबाद रेल मंडल ने न सिर्फ कटौती का आदेश जारी किया बल्कि कर्मचारियों की सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में सभी विभागों के 4170 कर्मचारी शामिल हैं। इससे कर्मचारियों में आक्रोश भड़क उठा है।

chat bot
आपका साथी