IRCTC: आसनसोल से अहमदाबाद नई ट्रेन के लिए कीजिये नये साल का इंतेजार, इस तारीख से चलेगी

आसनसोल से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन के ल‍िए लोगों को अभी और इंतजार करना होगा। रेलवे इस साल ट्रेन चलाने के मूड में नहीं द‍िख रही है। इस‍ल‍िए इसके ल‍िए अब नए साल तक वेट करना पड़ेगा। ऐस इस तारीख से ट्रेन चलेगी।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 08:48 AM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 08:48 AM (IST)
IRCTC: आसनसोल से अहमदाबाद नई ट्रेन के लिए कीजिये नये साल का इंतेजार, इस तारीख से चलेगी
आसनसोल से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में सफर का सोच रहे तो आपका इंतजार और बढ़ने वाला है। (प्रतीकात्‍मक तसवीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद: आसनसोल से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में सफर के लिए यात्रियों को नए साल तक इंतजार करना होगा। रेलवे ने इस ट्रेन को जनवरी से चलाने का ऐलान कर दिया है। अहमदाबाद से 27 जनवरी आसनसोल से 29 जनवरी से ट्रेन चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 26 सितंबर को आसनसोल अहमदाबाद एक्सप्रेस का उद्घाटन मधुपुर स्टेशन से किया था। इसके साथ ही रेलवे ने इस ट्रेन को नियमित तौर पर चलाने की घोषणा कर दी है। इस ट्रेन के चलने से आसनसोल से गुजरात के लिए नई ट्रेन का विकल्प मिल जाएगा। अभी आसनसोल से धनबाद होकर पारसनाथ एक्सप्रेस चलती है जो अहमदाबाद होकर भावनगर तक जाती है। नई ट्रेन आसनसोल से अहमदाबाद तक जाएगी। इस ट्रेन के चलने से बंगाल के साथ-साथ संताल के यात्रियों को भी गुजरात पहुंचने के लिए सीधी ट्रेन का विकल्प मिल जाएगा। इतना ही नहीं झारखंड के बाबा बैद्यनाथधाम की नगरी से गुजरात के सोमनाथ तक पहुंचने के लिए भी ट्रेन मिल जाएगी। अहमदाबाद से हर गुरुवार को और आसनसोल से हर शनिवार को ट्रेन चलेगी।

बरौनी से छह दिन, एक दिन आसनसोल से

बरौनी अमदाबाद एक्सप्रेस पहले प्रतिदिन चलती थी। अब सप्ताह में 6 दिन ही चलेगी। एक दिन इस ट्रेन को आसनसोल से चलाया जाएगा। आसनसोल से चलने वाली ट्रेन बरौनी होकर अहमदाबाद नहीं जाएगी। इसी तरह वापसी में भी हफ्ते में 6 दिन अहमदाबाद से बरौनी तक चलेगी और एक दिन अहमदाबाद से आसनसोल जाएगी। आसनसोल जाने वाली ट्रेन भी बरौनी होकर नहीं चलेगी। इस ट्रेन का रूट आसनसोल से झाझा के बाद पटना होगा।

नहीं चुकाना होगा ज्यादा किराया, साधारण एक्सप्रेस बनकर चलेगी

आसनसोल अहमदाबाद एक्सप्रेस के यात्रियों को किराए में भी राहत दी गई है। रेलवे ने ट्रेन को सामान्य मेल एक्सप्रेस ट्रेन के तौर पर चलाने की मंजूरी दी है। त्यौहार स्पेशल ट्रेनों के तौर पर इसमें सफर के लिए ज्यादा जेब ढीली नहीं करनी होगी। सामान्य किराया चुकाकर कर ही यात्री सफर कर सकेंगे।

टाइम टेबल

09435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस

अहमदाबाद - रात 12:35

जसीडीह - शाम 6:37

मधुपुर - शाम 7:04

चित्तरंजन - रात 7:44

आसनसोल - रात 8:55

09436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस

आसनसोल - शाम 7:45

चित्तरंजन - रात 8:08

मधुपुर - रात 8:50

जसीडीह - रात 9:18

अहमदाबाद - दोपहर 12:40

chat bot
आपका साथी