पूर्वी टुंडी के बोहराडंगाल गांव में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाभोड़

पूर्वी टुंडी उत्पात विभाग ने मंगलवार को पूर्वी टुंडी पुलिस के सहयोग से बोहराडंगाल गांव में अवैध विदेशी मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यहां से अवैध लोकल विदेशी शराब 35 पीस 35 लीटर जार में कच्चा स्प्रिट 25 खाली ड्रम सहित भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के सामग्री मिली है। मौके से मिरुलाल मरांडी व द्विज कुमार दां को पकड़ा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:43 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:43 PM (IST)
पूर्वी टुंडी के बोहराडंगाल गांव में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाभोड़
पूर्वी टुंडी के बोहराडंगाल गांव में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाभोड़

संवाद सहयोगी, पूर्वी टुंडी : उत्पात विभाग ने मंगलवार को पूर्वी टुंडी पुलिस के सहयोग से बोहराडंगाल गांव में अवैध विदेशी मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यहां से अवैध लोकल विदेशी शराब 35 पीस, 35 लीटर जार में कच्चा स्प्रिट, 25 खाली ड्रम सहित भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के सामग्री मिली है। मौके से मिरुलाल मरांडी व द्विज कुमार दां को पकड़ा गया। मिरुलाल मरांडी के घर में अवैध शराब कारोबार का धंधा किया जा रहा था। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कुंदन कुमार कौशल ने बताया कि मिरुलाल मरांडी के पक्के मकान में अवैध शराब कारोबार की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर मंगलवार को 12 बजे उत्पाद विभाग की टीम ने पूर्वी टुंडी पुलिस के सहयोग से बोहराडंगाल गांव में छापेमारी करने पहुंची। मिरुलाल मरांडी के मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर छापेमारी की गई। टीम के सदस्यों ने घटनास्थल से बरामद हजारों खाली शराब की बोतलों को नष्ट किया। छापेमारी दल में शामिल उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कुंदन कुमार कौशल ने बताया कि छापेमारी में मिरुलाल व द्विज कुमार को पकड़ा गया है। दोनों की कोविड जांच कराई गई, जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव मिलने के बाद दोनों को एसएनएमएमसीएच के पीजी वार्ड में भर्ती कराया गया है। दोनों ने इस धंधे में शामिल टुंडी के किनू दत्ता, विजय मंडल सहित कई लोगों का नाम बताया है। छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कुंदन कौशल, महेश दास, भुवनेश्वर नायक के अलावा पूर्वी टुंडी के एसआइ विक्रम कुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी