पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय में विधिक सशक्तिकरण शिविर एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय में विधिक सशक्तिकरण शिविर एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित की जा रही है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:13 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:13 PM (IST)
पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय में विधिक सशक्तिकरण शिविर एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
पूर्वी टुंडी के लोगों को पढ़ाया गया कानून का पाठ।

जागरण संवाददाता, धनबाद: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप मान ने बताया कि पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय में विधिक सशक्तिकरण शिविर एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ईशमिता सिंह एवं डालसा के रिमांड अधिवक्ता सुधीर सिन्हा, डॉक्टर श्रवण कुमार , समाजसेवी अजीत मिश्रा की उपस्थिति में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे 10 लाभुकों को पीएम आवास योजना, 10 वृद्धा पेंशन, 10 किसानों को बीज वितरण, 10 श्रमिकों को ई- श्रम कार्ड, 10 श्रमिकों को मनरेगा जॉब कार्ड आदि सैकड़ों लाभुकों के बीच लाभ का वितरण किया गया, इस दौर मौके पर सत प्रतिशत दिव्यांग मंगोली मुर्मू को व्हीलचेयर दिया गया।

इस दौरान रक्षितपुर तेजस्विनी क्लब की तरफ से बाल विवाह एवं नारी सशक्तिकरण पर नुक्कड़ - नाटक का आयोजन कर लोगों में जागरूकता फैलाया गया। इसी क्रम में अभया सुंदरी बालिका विद्यालय में 60 छात्राओं के बीच प्रधानाध्यापिका कावेरी सरकार की नेतृत्व में निबंध एवं वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 5 मेधावी प्रतिभागियों का उज्जवल भविष्य के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तरफ से प्रमाण पत्र दिया गया।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलभी ओम प्रकाश दास, पैनल अधिवक्ता सुमन कुमार राय, विकास कुमार सिंह ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, ओम प्रकाश पाठक डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर तेजस्विनी परियोजना डालसा सहायक अरुण कुमार, सौरभ सरकार, राजेश कुमार सिंह पीएलबी गीता कुमारी, श्रीलाल सोरेन, प्रकाश गोप एवं जिला प्रशासन के द्वारा अपनी अहम भूमिका अदा की गई।

chat bot
आपका साथी