कुसमाटांड़ में हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

संस बलियापुर बलियापुर- झरिया मुख्य सड़क पर कुसमाटांड़ मोड़ के पास सोमवार की शाम छह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:40 PM (IST)
कुसमाटांड़ में हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत
कुसमाटांड़ में हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

संस, बलियापुर : बलियापुर- झरिया मुख्य सड़क पर कुसमाटांड़ मोड़ के पास सोमवार की शाम छह बजे एक हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से 70 वर्षीय कोकी महताइन की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। दुर्घटना के बाद हाइड्रा वाहन के चालक व खलासी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। दोनों की खूब पिटाई की। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

बलियापुर व तिसरा थाना पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और चालक व खलासी को कब्जे में लिया। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण ऐसा नहीं हो सका। आक्रोशित ग्रामीणों को देख पुलिस चुप रही। सड़क जाम करने वाले मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। बलियापुर के अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। सड़क जाम में शामिल ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण मुआवजा की मांग पर शव के साथ सड़क जाम में डटे रहे। घंटों बाद रात में हाइड्रा वाहन मालिक के प्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे। अंचलाधिकारी, पुलिस अधिकारी व मुखिया मधुसूदन मोदक के साथ ग्रामीण रात नौ बजे तक समझौता वार्ता में शामिल थे। मृतक कोकी के पति कालीचरण महतो की मौत कई वर्ष पूर्व हो चुकी है। पुत्र व परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं।

chat bot
आपका साथी