पूर्वी टुंडी में बारिश से घर धंसा, मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत

संवाद सहयोगी पूर्वी टुंडी रूपन पंचायत के टेसराटांड़ गांव में शुक्रवार की रात बारिश स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:03 PM (IST)
पूर्वी टुंडी में बारिश से घर धंसा, मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत
पूर्वी टुंडी में बारिश से घर धंसा, मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत

संवाद सहयोगी, पूर्वी टुंडी : रूपन पंचायत के टेसराटांड़ गांव में शुक्रवार की रात बारिश से घर धंस गया। उसके मलबे में दबकर 60 वर्षीय बुजुर्ग सहदेव भोक्ता की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग सहदेव भोक्ता का घर जर्जर था। खूंटे व बांस के सहारे आंगन में छप्परनुमा झोपड़ी बनाई थी। उसी में वह सोए हुए थे। शुक्रवार की रात ग्यारह बजे अचानक छप्पर ढह गया और उसी के मलबे में दब गए। जब तक तक ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर बुजुर्ग को बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके अलावा रामपुर पंचायत के कोपली गांव में चंद्रिका रजक, मोहलीडीह पंचायत के बड़बाद गांव में काजल मंडल, मैरानवाटांड़ पंचायत अंतर्गत दुम्मा गांव में पिटू बास्की, रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत गोपीनाथडीह गांव में मंतोष मंडल, असुरबांध गांव में सोमलाल सोरेन,केसीडीह गांव में दिजपद कुमार का मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया। रूपन पंचायत अंतर्गत बड़तोल गांव में विनोद राय के निर्माणाधीन पीएम आवास व गोपीनाथडीह गांव में हलधर किस्कु के मिट्टी के घर पर पेड़ गिर गया।

chat bot
आपका साथी