Indian Railway/IRCTC: खुशखबरी! अब अगस्त तक चलेगी गंगा-दामोदर और जनशताब्दी एक्सप्रेस...और क‍िसको म‍िला एक्‍सटेंशन, देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट

धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। 30 जून तक चलने वाली ट्रेन अब अगस्त तक चलेगी। गोमो व बोकारो होकर चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी अगस्त तक चलाने की घोषणा हो गई।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:57 PM (IST)
Indian Railway/IRCTC: खुशखबरी! अब अगस्त तक चलेगी गंगा-दामोदर और जनशताब्दी एक्सप्रेस...और क‍िसको म‍िला एक्‍सटेंशन, देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट
धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवादाता, धनबाद : धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। 30 जून तक चलने वाली ट्रेन अब अगस्त तक चलेगी। गोमो व बोकारो होकर चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी अगस्त तक चलाने की घोषणा हो गई। पटना से बरकाकाना और सिंगरौली जानेवाली पलामू एक्सप्रेस और पलामू लिंक एक्सप्रेस को अगस्त तक चलाया जाएगा। हटिया-इस्लामपुर और हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस के फेरे भी बढ़ गए हैं। दोनों ट्रेनें सितंबर तक चलेंगी। इन ट्रेनों के ठहराव और टाइम टेबल में कोई फेरबदल नहीं होगा।

- 03329 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस 31 अगस्त तक

- 03330 पटना धनबाद गंदा दामोदर एक्सप्रेस एक सितंबर तक

- 02363 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 31 अगस्त तक

- 02364 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 31 अगस्त तक

- 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस 28 सितंबर तक

- 08625 पूर्णिया कोर्ट - हटिया कोशी एक्सप्रेस 29 सितंबर तक

- 08624 हटिया-पटना- इस्लामपुर एक्सप्रेस 28 सितंबर तक

- 08623 इस्लामपुर-पटना-हटिया एक्सप्रेस 29 सितंबर तक

chat bot
आपका साथी