जगजीवन नगर में बीसीसीएल के 100 क्वार्टरों पर कब्जा, कंपनी के आवेदन पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई Dhanbad News

जगजीवन नगर में वर्ष 2016 में क्वार्टर निर्माण पूरा होने के बाद प्रबंधन ने इसका अलॉटमेंट शुरू किया। वहां कुल 48 ब्लॉक का निर्माण किया गया था। एक ब्लॉक में 12 क्वार्टर बनाए गए हैं। इनमें अधिकतर पर कब्जा है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 07:24 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 01:28 PM (IST)
जगजीवन नगर में बीसीसीएल के 100 क्वार्टरों पर कब्जा, कंपनी के आवेदन पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई Dhanbad News
बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन की एक टीम ने क्वार्टरों पर अवैध कब्जे की जांच की।

धनबाद [ चरणजीत सिंह ]। सरायढेला क्षेत्र में बीसीसीएल के जगजीवन नगर ए टाइप में लगभग 100 क्वार्टरों पर कब्जा कर लिया गया है। क्वार्टरों में रहनेवाले लोगों से प्रतिमाह करीब तीन लाख रुपये किराया भी वसूला जा रहा है। बीसीसीएल ने अपने कर्मियों को उक्त क्वार्टर अलॉट कर दिए हैं, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिल रहा है। प्रबंधन कई बार सरायढेला थाना को आवेदन देकर क्वार्टरों को खाली कराने को कह चुका है, मगर कार्रवाई नहीं हो रही।

बीसीसीएल के एरिया छह कुसुंडा क्षेत्र के अवर महाप्रबंधक के आदेश पर पहली बार 21 नवंबर 2019 को सरायढेला थाना में क्वार्टरों से अवैध कब्जा हटाने को आवेदन दिया गया था। उन्होंने अतिक्रमण किए गए 100 क्वार्टरों की सूची भी थाना को दी थी। उसके बाद 14 अगस्त को पुन: थाना को रिमाइंडर दिया गया, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

2016 से क्वार्टरों पर कब्जा

जगजीवन नगर में वर्ष 2016 में क्वार्टर निर्माण पूरा होने के बाद प्रबंधन ने इसका अलॉटमेंट शुरू किया। वहां कुल 48 ब्लॉक का निर्माण किया गया था। एक ब्लॉक में 12 क्वार्टर बनाए गए हैं। इनमें अधिकतर पर कब्जा है।

बीसीसीएल के केवल 10 कर्मचारियों का निवास : बीसीसीएल के इन क्वार्टरों में केवल 10 में ही कर्मचारी रहते हैं। शेष पर कब्जा है। कुछ में सरायढेला थाना के कर्मचारी भी रहते हैं। स्थानीय थाना के एक दारोगा भी यहां रहते हैं।

जांच करने पहुंची टीम तो हुआ खुलासा, जमकर हंगामा

सोमवार की सुबह बीसीसीएल की एक टीम सीआइएसएफ जवानों के साथ क्वार्टरों की जांच करने पहुंची थी। ब्लॉक 47 में रहने वालीं महिला मुनीता वर्मा ने उन्हें यह जानकारी दी कि एक महिला को उन्होंने पांच हजार रुपये एडवांस देकर क्वार्टर लिया है। तीन हजार रुपये प्रतिमाह किराया भी देती हैं। इस पर वहां दोनों पक्षों में हंगामा शुरू हो गया। मामला सरायढेला थाना पहुंचा। मुनीता ने थाना को दिए आवेदन में कहा कि एक महिला 100 क्वार्टरों पर कब्जा कर भाड़ा उठाती है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी