राजगंज पुलिस ने बोलाईटांड़ में अवैध शराब की भट्ठियों को किया ध्वस्त

संवाद सहयोगी राजगंज राजगंज थाना की पुलिस ने रविवार को आदिवासी बहुल गांव बोलाईटांड़ मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:00 PM (IST)
राजगंज पुलिस ने बोलाईटांड़ में अवैध शराब की भट्ठियों को किया ध्वस्त
राजगंज पुलिस ने बोलाईटांड़ में अवैध शराब की भट्ठियों को किया ध्वस्त

संवाद सहयोगी, राजगंज: राजगंज थाना की पुलिस ने रविवार को आदिवासी बहुल गांव बोलाईटांड़ में छापेमारी कर महुआ से शराब बनाने वाली भट्ठियों को ध्वस्त किया। 350 गैलेन में भरा करीब एक हजार किलो जावा महुआ एवं काफी मात्रा में तैयार शराब बरामद किया। जावा महुआ को खुले मैदान में विनष्ट कर दिया। पुलिस ने शराब निर्माण के उपयोग में लाए जाने वाली चार बोरी महुआ, तीन पेटी गुड़, समर सेबल पंप, पाइप, ड्रम, हांडी सहित बर्तन जब्त किया। पुलिस के आने की भनक मिलने के चलते धंधेबाज व उसके गुर्गे जा चुके थे। सुबह करीब 6 बजे थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल साथ गांव पहुंचे। एक खपरैल घर में छापेमारी की जहां सैकड़ों गैलेन में भरा जावा महुआ, कच्चा महुआ व तैयार शराब मिला। घर के पीछे चारदीवारी के अंदर खुले मैदान में महुआ शराब बनाया जा रहा था। इस जगह पानी, बिजली एवं मजदूरों को रहने का सभी व्यवस्थाएं थी। धूप से बचने के लिए बांस के सहारे उपर तिरपाल टांगा गया था। दो भट्ठी में आग धधक रहा था, जिसपर बड़ा हांडी में कच्चा महुआ से शराब बनाया जा रहा था।

मालूम हो कि पूर्व में भी इस भट्ठी पर छापेमारी की जा चुकी है। यहां शराब की चुलाई कर कोयलांचल के विभिन्न हिस्से में आपूर्ति की जाती है। थानेदार ने बताया कि इस अवैध कारोबार में स्थानीय निवासी शिवलाल मुर्मू का नाम सामने आया है। साथ ही शराब निर्माण में शामिल कई लोग एवं विक्रेताओं का नाम पता चला है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। इनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी