सीआइएसएफ और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर जब्त की 12 टन कोयला Dhanbad News

लोदना क्षेत्र के जीनागोरा व साउथ तिसरा परियोजना क्षेत्र में कोयला चोरी का धंधा जारी है। अलकडीहा ओपी प्रभारी आरके शर्मा सीआइएसएफ की निरीक्षक कृष्णा देवनाथ ने टीम के साथ शनिवार को जीनागोरा की बंद आउटसोर्सिंग परियोजना ओबी डंप व पहाड़ीगोड़ा नाला के पास छापामारी की।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 03:58 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 03:58 PM (IST)
सीआइएसएफ और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर जब्त की 12 टन कोयला Dhanbad News
लोदना क्षेत्र के जीनागोरा व साउथ तिसरा परियोजना क्षेत्र में कोयला चोरी का धंधा जारी है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

झरिया, जेएनएन : लोदना क्षेत्र के जीनागोरा व साउथ तिसरा परियोजना क्षेत्र में कोयला चोरी का धंधा जारी है। अलकडीहा ओपी प्रभारी आरके शर्मा, सीआइएसएफ की निरीक्षक कृष्णा देवनाथ ने टीम के साथ शनिवार को जीनागोरा की बंद आउटसोर्सिंग परियोजना, ओबी डंप व पहाड़ीगोड़ा नाला के पास छापामारी की। कोयला चोर भाग गए। टीम ने यहां से लगभग 12 टन अवैध कोयला जब्त कर प्रबंधन को सौंप दिया। बताते हैं कि सुरुंगा, कुम्हारटोला, परसबनिया, पारबाद, लक्ष्मी कोलियरी, पहाड़ीगोड़ा, जीनागोरा कालीथान आदि क्षेत्रों के दर्जनों महिलाएं व पुरुष कोयला तस्करों के लिए जीनागोरा और साउथ तिसरा की बंद परियोजना व सुरुंगा नाला के किनारे मुहाना बनाकर अवैध खनन करते हैं। बीसीसीएल के कोल डिपुओं से भी बड़े पैमाने पर कोयला चोरी कर बोरे में भरकर साइकिल और बाइक से बलियापुर थाना क्षेत्र के सीधाबनी, बाँदरचुवां आदि क्षेत्र में संचालित अवैध कोल डिपुओं में जमा करते हैं।यहां से सुरुंगा व पहाड़ीगोड़ा के तस्करों द्वारा ट्रक के जरिए गोविंदपुर व बंगाल के भट्ठों में तस्करी किया जाता है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दो माह से अलकडीहा ओपी पुलिस और सीआइएसएफ कोयला चोरों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। एक दर्जन तस्करों को नामजद करने, तीन दर्जन महिला कोयला चोरों को रंगेहाथ पकड़कर सभी को पीआर बॉन्ड पर छोड़ने जैसी बड़ी कार्रवाई की गई। बावजूद क्षेत्र में कोयला चोरी व तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इंस्पेक्टर कृष्णा देवनाथ ने बताया कि लोदना क्षेत्र में किसी कीमत पर कोयला चोरी नहीं होने दी जाएगी। छापामारी टीम में सीआइएसएफ के एसआइ बाबा, क्राइम विभाग के राजेन्द्र सिंह, अलकडीहा पुलिस के सअनि रामानंद झा, अनुज टोप्पो आदि थे।

chat bot
आपका साथी