ReduceIITtuitionfee : अब आइआइटीयन ने फीस माफी को लेकर खोला मोर्चा, ट्विटर पर अभियान चलाने का निर्णय

Reduce IIT tuition fee छात्रों ने संस्थान की ओर से मांगे गए फीस का विरोध किया है। इसके लिए बुधवार रात आठ बजे से ट्विटर के माध्य से अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:54 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:51 PM (IST)
ReduceIITtuitionfee : अब आइआइटीयन ने फीस माफी को लेकर खोला मोर्चा, ट्विटर पर अभियान चलाने का निर्णय
ReduceIITtuitionfee : अब आइआइटीयन ने फीस माफी को लेकर खोला मोर्चा, ट्विटर पर अभियान चलाने का निर्णय

धनबाद, जेएनएन। Reduce IIT tuition fee आइआइटी आइएसएम (IIT ISM Dhanbad) सहित देश भर के तमाम आइआइटी संस्थानों के छात्रों ने फीस माफी को लेकर आवाज उठाई है। आइआइटीयन ने यह आवाज तब उठाई है जब आइआइटी संस्थानों ने छात्रों को अगले समेस्टर में प्रमोट कर नए सेसेस्टर में दाखिला को कहा है। छात्रों ने संस्थान की ओर से मांगे गए फीस का विरोध किया है और ट्वीट के माध्यम से विरोध करे रहे हैं। छात्रों ने बुधवार रात आठ बजे टवीट पर अभियान चलाने का फैसला लिया है।

आइएसएम के छात्रों का कहना है कि कोविड-19 का काफी बुरा इसर लोगों ते जीवन पर पड़ा है। आमलोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। ऐसे में आइआइटी प्रबंधन ने एक बड़ी रकम छात्रों को जमा करने को कहा है। एक लाख रुपये फीस के अलावा अन्य शुल्क की रकम किसी भी छात्र के लिए आसान नहीं है। जबकि कई लोगों की नौकरी चली गई है तो कईयों का व्यापार बंद है। अभिभावकों की आर्थिक स्थिति चरमराई हुई है। ऐसे में संस्थान का फीस मांगना उचित नहीं है।

इसके पीछे छात्रों ने तर्क दिया है कि जब सेमेस्टर की पढ़ाई ऑनलाइन यानि गुगल मीट, जूम पर हो रही है और यह मुफ्त है, जबकि इसके लिए अभिभावकों को नेट का चार्ज, बिजली का बिल लग रहा है। ऐसे में छात्रों ने तय किया है कि सरकार, संसाधन विकास मंत्रालय को टैग कर फीस माफ करने की मांग करेंगे। इसके अलावा कानूनी रूप से अधिवकक्ताओं से भी बात की गई है ताकि याचिका दायर की जा सके। सभी आइआइटी के छात्रों से अपील की है कि वे बुधवार की रात टयूशन फीस को कम करने को लेकर आठ बजे टवीट करें।

chat bot
आपका साथी