JEE Advanced Result 2021: धनबाद की ऋषिका ने किया कमाल, 493वां रैंक लाकर परिवार को दी विजयादशी गिफ्ट; jeeadv.ac.in पर देखें टापरों की सूची

JEE Advanced Result 2021 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों ( IIT) में नामांकन के लिए जेईई एडवांस्ड का परिणाम जारी हो गया है। धनबाद के एकड़ा निवासी रंजीत पासवान की पुत्री ऋषिका कुमारी ने JEE एडवांस का परीक्षा में एसी वर्ग में 493वीं रैंक हासिल की।

By MritunjayEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 08:16 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 10:21 PM (IST)
JEE Advanced Result 2021: धनबाद की ऋषिका ने किया कमाल, 493वां रैंक लाकर परिवार को दी विजयादशी गिफ्ट; jeeadv.ac.in पर देखें टापरों की सूची
धनबाद की ऋषिका कुमारी ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद/ सिंदरी। JEE Advanced 2021 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर को परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी साैंपी गई थी। उसी के द्वारा परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा परिणाम के आधार पर ही देश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में नामांकन किए जाएंगे। इस बार परीक्षा में 41862 छात्र-छात्राओं को पास किया गया है। जेईई एडवांस्ड के पेपर 1 और पेपर 2, दोनों परीक्षाओं में कुल 1,41,699 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था। आइआइटी दिल्ली रीजन के मृदुल अग्रवाल ने न केवल परीक्षा में टॉप किया है। लड़कियों में काव्या को पहला स्थान मिला है। 

एससी वर्ग में ऋषिका का 493वां रैंक

एकड़ा निवासी पिता रंजीत पासवान माता श्रीमती रंजू देवी की पुत्री ऋषिका कुमारी ने JEE एडवांस का परीक्षा में sc वर्ग में 493 रैंक प्राप्त किया ऋषिका ने 10 वीं कक्षा तक सरकारी स्कूल में पढ़ाई किया और बोर्ड परीक्षा में 91% प्राप्त किया DAV में पढ़ने की इच्छा पर माता पिता ने DAV मुनीडीह में नामांकन करवाया जहाँ CBSE 12th बोर्ड के परीक्षा में 86 % प्राप्त किया ।अब बिना किसी ट्यूशन-कोचिंग के JEE एडवांस की परीक्षा भी निकाल ली । ऋषिका का सपना आईएएस बनना है। इनके पिता BOI, karkend branch में कार्यरत है, तथा माता आंगनबाड़ी सेविका है।

धारकिरो के हर्षवर्धन तिवारी का 1223 वां रैंक

धनबाद जिले के धारकिरो ग्राम निवासी स्व.पं.तारकेश्वर तिवारी के बड़े पोते हर्षवर्धन ने आइआइटी की परीक्षा में 1223 वां रैंक लाकर अपने गांव और समाज का नाम रोशन किया है। हर्षवर्धन का असल लक्ष्य नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेना है। नीट परीक्षा का परिणाम भी जल्द आने वाला है। हर्षवर्धन के पिता समर दिल्ली में रहते है। धनबाद से जेईई एडवांस की परीक्षा में 810 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें से कई सफल हुए हैं।

जेईई एडवांस 2021 के टाप टेन

मृदुल अग्रवाल धनंजय रमन अनंत लूनिया रामास्वामी संतोष रेड्डी पोलु लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी सोनी नमन निर्माल कार्तिक श्रीकुमार नायर चैतन्य अग्रवाल अर्णव आदित्य सिंह मोडुल्ला ऋषिकेश रेड्डी

IIT JEE Advanced Result 2021: इस तरह चेक करें रिजल्ट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं। यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें। जेईई एजवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। अब इसे चेक कर लें।  सबसे आखिरी में इसका प्रिंट ले लें। 

chat bot
आपका साथी