IIT ISM Job: 57 साल से कम उम्र का चाहिए आईआईटी धनबाद को रजिस्ट्रार

आईआईटी आईएसएम धनबाद में लंबे समय से रजिस्ट्रार का पद खाली है। इसके लिए पूर्व में भी रिक्तियां निकाली जा चुकी है। चयन होने के बाद भी ज्वाइन नहीं करने की स्थिति में एक बार फिर संस्थान ने रजिस्ट्रार समेत अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:55 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:55 AM (IST)
IIT ISM Job: 57 साल से कम उम्र का चाहिए आईआईटी धनबाद को रजिस्ट्रार
आईआईटी आईएसएम धनबाद में लंबे समय से रजिस्ट्रार का पद खाली है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता धनबाद : आईआईटी आईएसएम धनबाद में लंबे समय से रजिस्ट्रार का पद खाली है। इसके लिए पूर्व में भी रिक्तियां निकाली जा चुकी है। चयन होने के बाद भी ज्वाइन नहीं करने की स्थिति में एक बार फिर संस्थान ने रजिस्ट्रार समेत अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है। आईआईटी धनबाद में वर्ष 2021 नियुक्ति का वर्ष माना जा रहा है। विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकालने के बाद अब प्रबंधन ने रजिस्ट्रार, अधीक्षण अभियंता सिविल इंजीनियरिंग सेक्शन के 8 पदों पर वैकेंसी जारी की है। डिप्टी सुपरिटेंडेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल का एक पद, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिविल दो पद, जूनियर इंजीनियर सिविल एक तथा जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के लिए तीन पद निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नियुक्ति संबंधी विस्तृत सूचना संस्थान ने वेबसाइट पर जारी कर दी है। इन पदों पर आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा समेत अन्य कई तरह की प्रक्रिया पूरी कर अंतिम रूप से योग्य अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा। आईआईटी आईएसएम धनबाद में रजिस्ट्रार पद के लिए जारी वैकेंसी में आवेदक की उम्र सीमा 57 वर्ष से कम होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर शालीवाहन की ओर से यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि संस्थान मैं रिक्त पदों को भरा जा रहा ताकि किसी तरह के कार्यों में कोई परेशानी उत्पन्न ना हो, उन्होंने कहा कि फिलहाल एक महीने वैकेंसी ड्राइव चलाए जा रहा है। इसके तहत कई पदों पर ऑन स्पॉट बहाली की जा रही है। बताते चलें कि वर्तमान में रजिस्ट्रार का पद खाली है। फिलहाल या पद प्रभार पर चल रहा है।

chat bot
आपका साथी