आइआइटी में दाखिला लेने वाले छात्रों को अभी करना होगा इंतजार

धनबाद आइआइटी का सपना देखने वाले छात्र-छात्राओं को इसके लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि नेशनल टेस्टिग एजेंसी की ओर से जेईई मेन की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मैट्रिक इंटर सहित तमाम तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। धनबाद जिले की बात करें तो प्रत्येक वर्ष यहां से करीब 1500 से भी अधिक छात्र आइआइटी एनआइटी सहित अन्य इंजीनियरिग कॉलेजों में दाखिला लेते हैं। इसमें 500 छात्र जेईई की परीक्षा में सफल होने के बाद आइआइटी जैसे संस्थानों में पढ़ाई करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:36 PM (IST)
आइआइटी में दाखिला लेने वाले छात्रों को अभी करना होगा इंतजार
आइआइटी में दाखिला लेने वाले छात्रों को अभी करना होगा इंतजार

जागरण संवाददाता, धनबाद : आइआइटी का सपना देखने वाले छात्र-छात्राओं को इसके लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि नेशनल टेस्टिग एजेंसी की ओर से जेईई मेन की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मैट्रिक, इंटर सहित तमाम तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। धनबाद जिले की बात करें तो प्रत्येक वर्ष यहां से करीब 1500 से भी अधिक छात्र आइआइटी, एनआइटी सहित अन्य इंजीनियरिग कॉलेजों में दाखिला लेते हैं। इसमें 500 छात्र जेईई की परीक्षा में सफल होने के बाद आइआइटी जैसे संस्थानों में पढ़ाई करते हैं। परीक्षा स्थगित होने के बाद जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में थोड़ी मायूसी है, तो वहीं अभिभावकों को राहत मिली है। एनटीए इस वर्ष चार बार जेईई मेन परीक्षा का आयोजन किया है। पहली परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इसके लिए धनबाद में आइओन डिजिटल जोन बरवाअड्डा और पर्थ जोन कुसुम विहार को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इसमें लगभग दो हजार छात्र शामिल हुए थे। नेशनल टेस्टिग एजेंसी की ओर से जेईई मेन के दूसरे चरण की परीक्षा 16 मार्च को हुई थी, जो 18 मार्च तक तीन दिन परीक्षा हुई थी। दूसरे चरण की परीक्षा में दोनों केंद्रों में लगभग 850 छात्र शामिल हुए थे। मार्च के पहले हफ्ते में जारी परिणाम में 100 से अधिक छात्रों ने 90 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया था। वहीं तीसरा चरण जिसे स्थगित किया गया है। इसकी परीक्षा 27, 28, 29 और 30 अप्रैल को होनी थी। वहीं चौथा चरण 24, 25, 26, 27 और 28 मई को निर्धारित किया गया था। चारों चरण की परीक्षा के टॉप स्कोरर ही जेईई एडवांस के लिए योग्य होंगे। चारों चरण की परीक्षा हो जाने के बाद मई में एनटीए फाइनल जेईई मेन रिजल्ट जारी करेगी। इसी आधार पर जेईई एडवांस का टिकट छात्रों को मिलेगा।

chat bot
आपका साथी