Lockdown में IIT ISM व‍िद्यार्थि‍यों के फीस में देने जा रहा बड़ी राहत; जान‍िए अब क‍ितने पैसे देने होंगे छात्रों को

कोरोना महामारी का असर 2021-22 सत्र पर भी रहेगा या नहीं इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पढ़ाई को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:08 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 04:08 PM (IST)
Lockdown में IIT ISM व‍िद्यार्थि‍यों के फीस में देने जा रहा बड़ी राहत; जान‍िए अब क‍ितने पैसे देने होंगे छात्रों को
ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पढ़ाई को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : कोरोना महामारी का असर 2021-22 सत्र पर भी रहेगा या नहीं इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पढ़ाई को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। ऐसी विषम स्थिति को देखते हुए आईआईटी आईएसएम ने जुलाई-अगस्त शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों फीस स्ट्रक्चर सभी कोर्स के लिए जारी किया है। कोरोना केस में अगर फिर से बढ़ोतरी होती है, या किसी कारणवश सेमेस्टर की ऑनलाइन पढ़ाई होगी तो कई तरह के मद में छात्रों को फीस नहीं देनी होगी। वही अगर स्थिति सामान्य होती है और केंपस मैं ऑफलाइन पढ़ाई की अनुमति मिलती है तो पूर्व की तरह सभी मद में फीस चुकानी होगी। आईआईटी धनबाद ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। अगर सत्र 2021-22 की पढ़ाई ऑनलाइन होती है तो जेईई एडवांस छात्रों के लिए बीटेक पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक पांच वर्षीय डुएल डिग्री व प्रीफेटरी कोर्स के लिए एनुअल चार्ज में वाटर चार्ज 370, बसंत उत्सव के लिए 300, स्पोर्ट्स के लिए 200 रुपए, हॉस्टल सीट रेंट 2000, बिजली के लिए 800 नहीं देने होंगे। वही ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होते ही यह शुल्क लिया जाएगा। पीएचडी, एमटेक व अन्य कोर्स के लिए भी अलग-अलग फीस स्ट्रक्चर जारी किया गया है। वही हॉस्टल शुरू होने पर मेस चार्ज 15 से 18 हजार अतिरिक्त देने होंगे। बताते चलें कि आईआईटी धनबाद कैंपस में छात्रों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने को राज्य सरकार व जिला प्रशासन की अनुमति जरूरी होती है। राज्य सरकार की अनुमति व कोरोना वायरस नियंत्रित रही तो अगस्त या उसके बाद कैंपस शुरू हो सकता है। फिलहाल राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन लगा हुआ है। आईआईटी धनबाद राज्य सरकार कि अगले आदेश का इंतजार कर रहा है।

chat bot
आपका साथी