आइआइटी आइएसएम धनबाद की ओपनिंग 1296 व क्लोजिंग रैंक 19465

आइआइटी आइएसएम धनबाद में सत्र 2020-21 में बीटेक में नामाकन की कवायद शुरू हो गई है। सीट आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आइआइटी आइएसएम की ओपनिंग रैंक 1296 गई है। वहीं क्लोजिंग रैंक 19465 है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 04:39 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 04:39 PM (IST)
आइआइटी आइएसएम धनबाद की ओपनिंग 1296 व क्लोजिंग रैंक 19465
आइआइटी आइएसएम धनबाद की ओपनिंग 1296 व क्लोजिंग रैंक 19465

धनबाद : आइआइटी आइएसएम धनबाद में सत्र 2020-21 में बीटेक में नामाकन की कवायद शुरू हो गई है। सीट आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आइआइटी आइएसएम की ओपनिंग रैंक 1296 गई है। वहीं क्लोजिंग रैंक 19465 है। ओपनिंग रैंक हर बार की तरह कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की है। वहीं क्लोजिंग रैंक माइनिंग इंजीनियरिंग की है। वर्ष 2019 की तुलना में ओपनिंग रैंक में सुधार हुआ है। वर्ष 2019 में संस्थान का ओपनिंग रैंक 1619 था। इस बार 323 रैंक का सुधार हुआ है। देश के 23 आइआइटी, 30 एनआइटी समेत अन्य केंद्रीय शिक्षण संस्थानों के लिए जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑर्थोरिटी) ने सीट आवंटन जारी किया है। आइआइटी आइएसएम में 1125 सीटें हैं। जोसा की ओर से सभी सीटों पर आवटन जारी किया हैं। आवंटन के दौरान इस बार भी आइएसएम में छात्रों की पहली पंसद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के बाद मैथ एंड कंप्यूटिंग ब्राच है। रिसर्च एनालिसिस व डेटा साइंस की माग बढ़ने के कारण छात्रों की दिलचस्पी इन ब्राचों में अधिक हैं। कंप्यूटर साइंस इंजीनियिरंग ब्राच 1296 से शुरू होकर 5587 पर बंद हो गया। वहीं मैथ एंड कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन समेत अन्य में भी छात्रों की दिलचस्पी अच्छी दिखी। अप्लाई जियोलॉजी व अप्लाईड जियोफिजिक्स ब्राच की शुरुआत 10 हजार रैंक के बाद हुई। माइनिंग 6819 रैंक व पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में सीटों का आवंटन 6408 रैंक से शुरू हुआ है। संस्थान को उम्मीद थी कि ओपनिंग रैंक एक हजार के अंदर हो पर ऐसा हुआ नहीं। वहीं आइआइटी आइएसएम जेइइ के चेयरमेन प्रो. आरके दास ने बताया कि जोसा की ओर से सभी सीटों का आवंटन हो गया है। केवल चार सीटें खाली बची है। अगर सीटें खाली रह जाती है तो सेकेंड राउंड में भरी जाएगी।

chat bot
आपका साथी