IIT(ISM) Dhanbad: स्टूडेंट्स को प्रबंधन ने दी राहत, अब कैंपस में रहकर करेंगे आनलाइन पढ़ाई

डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने लॉकडाउन के बाद कैंपस में वापसी कर रहे छात्रों को ई-मेल भेजा ई-मेल में कहा गया कि छात्र एसओपी में बताए गए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें मास्क पहने उचित सामाजिक दूरी समेत अन्य निर्देश दिए हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:36 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:36 AM (IST)
IIT(ISM) Dhanbad: स्टूडेंट्स को प्रबंधन ने दी राहत, अब कैंपस में रहकर करेंगे आनलाइन पढ़ाई
आइआइटी (आइएसएम) धनबाद में आनलाइन पढ़ाई ( सांकेतिक फोटो)।

जागरण संवाददाता धनबाद। आईआईटी धनबाद कैंपस लौट चुके बीटेक तथा एमटेक समेत अन्य कोर्स के फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं को भी ऑनलाइन क्लास करनी होगी अपने अपने घरों में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र वह कैंपस के छात्रों की पढ़ाई में एकरूपता बनी रहे इसी कारण यह निर्णय लिया गया की ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी यही कारण है, कि 3 दिन में बीटेक एमटेक समेत अन्य फाइनल ईयर के केवल 350 छात्र-छात्राएं कैंपस पहुंचे हैं। जबकि इन कोर्स में छात्र-छात्राओं की संख्या 1000 से अधिक है। कैंपस पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को संबंधित छात्रावास में 1 सप्ताह तक के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है। आठवें दिन हॉस्टल से बाहर निकलने की अनुमति होगी कैंपस में आने वाले छात्रों को ऑनलाइन क्लास के लिए बेहतर इंटरनेट समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। वहीं लैब भी ऑनलाइन ही कराया जाएगा।

आईआईटी धनबाद के जानकारों की माने तो बीटेक छात्रों ने पिछले दिनों अपने इंटरनल सर्वे में इस बात का खुलासा किया था, कि 35 फ़ीसदी छात्रों ने ही कैंपस वापस लौटने की योजना बनाई है। 65 फ़ीसदी छात्रों ने अभी कोई योजना नहीं बनाई है। काफी संख्या में छात्रों ने प्लेसमेंट की तैयारी में बाधा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं होना समेत अन्य कारण बताएं, वही तीसरे फेज में पीएचडी बैच के छात्र छात्राओं की वापसी समेत प्री फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं को बुलाया गया है। प्रबंधन आगे चलकर बीटेक के अन्य ईयर के छात्र छात्राओं को भी कैंपस में बुलाने की तैयारी में जुटा हुआ है ऐसी संभावना है, कि 15 नवंबर के बाद ऐसे छात्रों की वापसी कैंपस में होगी।

डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने लॉकडाउन के बाद कैंपस में वापसी कर रहे छात्रों को ई-मेल भेजा ई-मेल में कहा गया कि छात्र एसओपी में बताए गए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें मास्क पहने, उचित सामाजिक दूरी समेत अन्य निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि पहले चरण में एक सितंबर को पीएचडी के छात्रों को कैंपस बुलाया गया था।

chat bot
आपका साथी