आइआइटी के 108 छात्रों को मिलेगी एक लाख छात्रवृत्ति

धनबाद आइआइटी आइएसएम के मेधावी छात्रों को एक लाख रुपये सालाना छात्रवृत्ति मिलेगी। इस संबंध में आइएसएम व खनन क्षेत्र की ख्याति प्राप्त कंपनी सैंडविक माइनिग एंड रॉक टेक्नोलॉजी के बीच एक करार हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 03:27 AM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 03:27 AM (IST)
आइआइटी के 108 छात्रों को मिलेगी एक लाख छात्रवृत्ति
आइआइटी के 108 छात्रों को मिलेगी एक लाख छात्रवृत्ति

धनबाद : आइआइटी आइएसएम के मेधावी छात्रों को एक लाख रुपये सालाना छात्रवृत्ति मिलेगी। इस संबंध में आइएसएम व खनन क्षेत्र की ख्याति प्राप्त कंपनी सैंडविक माइनिग एंड रॉक टेक्नोलॉजी के बीच एक करार हुआ है। 2020-21 के सेशन से लेकर 2025-26 तक हर वर्ष सैंडविक 12 बच्चों का चयन करेगी। पांच साल में वह कुल 108 मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति देगी। विद्यार्थियों के लिए यह जरूरी होगा कि वे पढ़ाई की लय जारी रखें। उनके अंक आठ सीजीपीए से कम हुए तो छात्रवृत्ति रोक दी जाएगी। मकसद यही है कि छात्र शोध के क्षेत्र में काम करें। छात्रवृत्ति बीटेक डिग्री होने तक दी जाएगी। सैंडविक माइनिग एंड रॉक टेक्नोलॉजी के एमडी शुभाशीष और आइआइटी आइएसएम के डीन प्रो. धीरज कुमार का इस करार में अहम योगदान रहा। इससे छात्रों में नेतृत्व की क्षमता का विकास होगा और वे तकनीक के क्षेत्र में दक्ष बनेंगे। छात्रवृत्ति का मौका माइनिग इंजीनियरिग के प्रतिभाशाली छात्रों को ही मिलेगा। प्रो. धीरज कुमार ने बताया कि मेधावी छात्रों का चयन सीजीपीए के आधार पर किया जाएगा। छात्रवृत्ति पाने वाले छात्रों के लिए अपने सीजीपीए को तय मानक के अनुरूप रखना होगा। अन्यथा वे छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी