आइएसएम में अमेरिका के मार्केटिग गुरू ने कहा, कृषि क्षेत्र से ही अर्थव्यवस्था में आएगा सुधार

धनबाद मैनेजमेंट स्टडीज विभाग आइआइटी आइएसएम में गुरुवार को बाजार विपणन और अर्थ व्यवस्था विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 02:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:18 AM (IST)
आइएसएम में अमेरिका के मार्केटिग गुरू ने कहा, कृषि क्षेत्र से ही अर्थव्यवस्था में आएगा सुधार
आइएसएम में अमेरिका के मार्केटिग गुरू ने कहा, कृषि क्षेत्र से ही अर्थव्यवस्था में आएगा सुधार

धनबाद : मैनेजमेंट स्टडीज विभाग आइआइटी आइएसएम में गुरुवार को बाजार विपणन और अर्थ व्यवस्था विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में टेक्सास टेक विश्वविद्यालय अमेरिका के प्राध्यापक एवं विख्यात मार्केटिग गुरु डॉ. अतुल पर्वतियार ने कोरोना काल और उसके बाद की स्थिति में विश्व अर्थव्यवस्था में सुधार कैसे आये और इस में मार्केटिग की क्या भूमिका हो सकती है, इस पर अपने विचार रखे। करीब एक घंटे के अपने व्याख्यान में डॉ. पर्वतियार ने वैश्विक परिदृश्य एवं भारत के संदर्भ में तथ्यपरक चर्चा करते हुए कहा कि विनिर्माण व कृषि क्षेत्र से ही अर्थव्यवस्था में सुधार आएगी। सेवा उद्योग में तेजी आने में थोड़ा वक्त लगेगा। हालांकि कुछ सेवा क्षेत्र में पहले तेजी पहले आयेगी। उन्होंने कहा कि भारत को अब उद्योग और व्यापार के लिए छोटे शहरों और ग्रामीण अंचलों का रूख करना पड़ेगा। वेबिनार का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रमोद पाठक ने किया एवं मुख्यवक्ता का परिचय कराते हुए विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डॉ. सौम्या सिंह ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि यह विभाग द्वारा आयोजित वेबिनार सीरीज का तीसरा कार्यक्रम था और विभाग द्वारा ये कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा। वेबिनार में विभाग के अध्यापक, शोध छात्र, विद्यार्थियों समेत देश विदेश के कई श्रोताओं ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी