कोविड-19 के कारण IIT ISM ने बदला ब्रांच चेंज करने का नियम, 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे छात्र

IIT ISM ने ब्रांच चेंज करने के नया विकल्प तैयार किया है। प्रथम और सेकेंड सेमेस्टर के सीजीपीए दोनों में से जो भी अधिक होगा। उसके आधार पर ब्रांच बदलने का मौका छात्रों को दिया जाएगा।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 10:54 PM (IST)
कोविड-19 के कारण IIT ISM ने बदला ब्रांच चेंज करने का नियम, 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे छात्र
कोविड-19 के कारण IIT ISM ने बदला ब्रांच चेंज करने का नियम, 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे छात्र

धनबाद, जेएनएन। IIT ISM Dhanbad कोविड-19 का असर न केवल आम जनमानस पर पड़ा है बल्कि तमाम महत्वपूर्ण गतिविधियों पर इस खासा असर पड़ा है। खासतौर पर शैक्षणिक संस्थानों के वैसे नियम जो लंबे समय से चले आ रहे थे कोरोना ने उन्हें भी बदलने पर विवश कर दिया। इसका ताजा उदाहरण आइआइटी आइएसएम है। संस्थान ने ब्रांच चेंज करने का विकल्प छात्रों का दिया है। यह नया नहीं है पहले भी था, लेकिन कोविड के कारण इसमें महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है।

पूर्व में बीटेक, पांच वर्षीय बीटेक तथा एमटेक में ब्रांच चेंज करने के लिए छात्रों को प्रथम वर्ष और द्वितीय समेस्टर का सीजीपीए देखा जाता था और उसकी गणना की जाती थी, जिसके आधार पर छात्रों को ब्रांच चेंज करने की अनुमति दी जाती थी। अब चुकी कोराेना काल है और छात्रों को परीक्षा दिए बगैर ही अगले समेस्टर में प्रमोट कर दिया गया है। इसको देखते हुए संस्थान ने ब्रांच चेंज करने के लिए जो नया विकल्प तैयार किया है। उसमें प्रथम वर्ष का सीजीपीए और सेकेंड सेमेस्टर का सीजीपीए दोनों में से जो भी अधिक होगा। उसके आधार पर ब्रांच बदलने का मौका छात्रों को दिया जाएगा।

आइएसएम के जिन छात्रों को ब्रांच चेंज करना है, उन्हें 13 अगस्त का समय दिया गया है। ऑनलाइन पैरेंटस पोटर्ल के माध्यम से छात्र आवेदन करेंगे। वहीं आवेदन की जांच के बाद 23 अगस्त को संस्थान चयनित छात्रों की सूची जारी करेगा। जिसके बाद छात्र 24 से 28 अगस्त तक ब्रांच चेंज कर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस संबंध में आइआइटी आइएसएम जेइइ के चेयरमेन ने सूचना जारी कर दी है ताकि समय पर छात्र आवेदन कर सकें।

chat bot
आपका साथी