आइआइटी आइएसएम के अफगानी स्टूडेंट बने माता-पिता

धनबाद आइआइटी आइएसएम में अध्ययनरत अफगानी जोड़ा माता-पिता बन गए। माता का नाम यालदिया नूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 04:45 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 04:45 AM (IST)
आइआइटी आइएसएम के अफगानी स्टूडेंट बने माता-पिता
आइआइटी आइएसएम के अफगानी स्टूडेंट बने माता-पिता

धनबाद : आइआइटी आइएसएम में अध्ययनरत अफगानी जोड़ा माता-पिता बन गए। माता का नाम यालदिया नूरी है। वह आइएसएम से एमटेक कर रही हैं। उनके पति ईमल नूरी आइएसएम से ही एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व में दोनों की शादी हुई थी। इसके बाद इनका नामाकन आइएसएम में हो गया था। अशर्फी अस्पताल में चल रहे सुखद जननी योजना में अफगानी जोड़े ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बुधवार को बेटे को जन्म दिया। आइएसएल के काफी संख्या में स्टूडेंट भी बधाई देने अफगानी कपल को पहुंचे। इधर डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा अभी स्वस्थ है।

chat bot
आपका साथी