350 कंपनियों को आइआइटी धनबाद ने दिया न्यौता, एक दिसंबर से शुरू होगा प्लेसमेंट

आइआइटी धनबाद सहित देश के सभी 23 आइआइटी में एक दिसंबर से नौकरियों का पिटारा खुलने जा रहा है। इसमें देश-विदेश की कंपनियां हिस्सा लेंगी। आइआइटी धनबाद ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 06:45 AM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 06:45 AM (IST)
350 कंपनियों को आइआइटी धनबाद ने दिया न्यौता, एक दिसंबर से शुरू होगा प्लेसमेंट
350 कंपनियों को आइआइटी धनबाद ने दिया न्यौता, एक दिसंबर से शुरू होगा प्लेसमेंट

धनबाद : आइआइटी धनबाद सहित देश के सभी 23 आइआइटी में एक दिसंबर से नौकरियों का पिटारा खुलने जा रहा है। इसमें देश-विदेश की कंपनियां हिस्सा लेंगी। आइआइटी धनबाद ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। फिलहाल 350 से अधिक कंपनियों को आमंत्रण भेजा जा चुका है। इस बार कैंपस प्लेसमेंट में यूरोप, जापान, कोरिया, सिगापुर, ताईवान, यूएस सहित अन्य कई देशों की बड़ी कंपनियां पहुंच रही हैं। आइआइटी आइएसएम में प्लेसमेंट सीजन शुरू होने में नौ दिन शेष हैं। एकेडमिक वर्ष 2021-22 के दौरान प्री प्लेसमेंट आफर-पीपीओ पाने वाले छात्रों की संख्या पिछले साल से अधिक हो गई है। साल 2020-21 के दौरान 91 छात्रों को पीपीओ मिला था। इस साल यह संख्या बढ़कर 130 पहुंच गई है। संस्थान में एक दिसंबर से प्लेसमेंट सीजन शुरू होगा। प्लेसमेंट से पहले छात्रों को कंपनियां पीपीओ करती हैं। पीपीओ के दौरान ही गूगल, माइक्रोसाफ्ट जैसी कंपनियों ने बेहतर पैकेज आफर किया है। इसके साथ ही आइबीएम, अमेजन, एक्सेला एडवाइजरी, इंटविट, एरिस्ता नेटवर्क, स्प्रिंकलर, जेडएस एसोसिएट्स, डीजी, लिकइड, एक्सपिडिया, टाटा स्टील जैसी कंपनियों ने इन छात्रों को प्री प्लेसमेंट आफर किया है। कंपनियां एक दिसंबर से मई 2022 के बीच प्लेसमेंट के लिए आएंगी। अभी तक इतनी संख्या में छात्रों को मिले पीपीओ को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल संस्थान में प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों की संख्या पिछले साल से अधिक होगी। आइआइटी के आंकड़े के अनुसार, पिछले साल 719 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था। इस वर्ष 800 से अधिक छात्रों के प्लेसमेंट की उम्मीद जताई जा रही है। इनकी बढ़ी है मांग :

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डाटा साइंस, मशीन लर्निंग, स्टोकैस्टिक माडलिग, प्रीडिक्टिव एनालिसिस एरिया में काम करने वाले छात्रों की सबसे अधिक मांग है। इससे जुड़े जानकारों की माने तो इस क्षेत्र में चार फीसद की दर से इजाफा हो रहा है। इसके अलावा कोर इंजीनियरिग में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल, कैमिकल इंजीनियरिग, मैथ एंड कंप्यूटिग आदि को भी अच्छी प्लेसमेंट मिलेगा। पीयूसी कंपनियों के लिए जीरो डे :

पब्लिक सेक्टर कंपनियों को कैंपस प्लेसमेंट में विशेष छूट दी गई है। जीरो डे यानी कैंपस से पूर्व पब्लिक सेक्टर कंपनियां ही आ सकती है। वहीं, कैंपस प्लेसमेंट के दौरान कभी भी पब्लिक सेक्टर कंपनियां आ सकती हैं। कैंपस प्लेसमेंट में 13 चरणों से होकर गुजरना होगा :

कैंपस प्लेसमेंट के लिए छात्रों को कई चरणों से होकर गुजरना होगा। इसके तहत फार्म भरने, प्री प्लेसमेंट टाक, आनलाइन टेस्ट, साक्षात्कार सहित कुल 13 चरण के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी