शहीद स्मारक स्थल का सुंदरीकरण नहीं होने से आक्रोश

संस, चासनाला : बीसीसीएल सुदामडीह कोलियरी की खदान में चार अक्टूबर 1976 को खान दुर्घटना में 43 खनिक श

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 06:31 PM (IST)
शहीद स्मारक स्थल का सुंदरीकरण नहीं होने से आक्रोश
शहीद स्मारक स्थल का सुंदरीकरण नहीं होने से आक्रोश

संस, चासनाला : बीसीसीएल सुदामडीह कोलियरी की खदान में चार अक्टूबर 1976 को खान दुर्घटना में 43 खनिक शहीद हो गए थे। बीसीकेयू के संयुक्त महामंत्री व बीसीसीएल कल्याण समिति के सदस्य निताई महतो ने प्रबंधन पर उन शहीदों को भूलने व सुदामडीह में बने शहीदों के स्मारक स्थल की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। निताई महतो ने कार्मिक निदेशक, ईजे एरिया के जीएम को पत्र प्रेषित कहा है कि चार अक्टूबर शहीद खनिकों की बरसी के पूर्व स्मारक स्थल की सफाई व सुंदरीकरण नहीं करने पर 10 अक्टूबर से उपवास कर विरोध जताया जाएगा। कहा कि कई बार शहीदों के स्मारक स्थल के सुंदरीकरण को लेकर जीएम को पत्र दिया गया लेकिन प्रबंधन गंभीर नहीं हुआ। प्रबंधन की अनदेखी के कारण स्मारक स्थल परिसर में घास व झाड़ियां उग आई हैं। इससे शहीद खनिकों के स्वजनों में भी रोष है।

chat bot
आपका साथी