डिनोबिली डिगवाडीह के मुदित दसवीं में बने सेकेंड स्टेट टॉपर

धनबाद काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सíटफिकेट एग्जामिनेशन ने आइसीएसई (10वीं) और आइएससी (12वीं) का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को दोपहर बाद घोषित कर दिया। डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह के छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अन्य स्कूलों को पीछे छोड़ दिया। आइसीएसई यानी दसवीं में डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह के मुदित राज 99.2 फीसद अंक हासिल कर सेकेंड स्टेट टॉपर बने हैं। मुदित को चार विषयों में 100-100 अंक हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 03:57 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:14 AM (IST)
डिनोबिली डिगवाडीह के मुदित दसवीं में बने सेकेंड स्टेट टॉपर
डिनोबिली डिगवाडीह के मुदित दसवीं में बने सेकेंड स्टेट टॉपर

धनबाद : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सíटफिकेट एग्जामिनेशन ने आइसीएसई (10वीं) और आइएससी (12वीं) का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को दोपहर बाद घोषित कर दिया। डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह के छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अन्य स्कूलों को पीछे छोड़ दिया। आइसीएसई यानी दसवीं में डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह के मुदित राज 99.2 फीसद अंक हासिल कर सेकेंड स्टेट टॉपर बने हैं। मुदित को चार विषयों में 100-100 अंक हुए हैं। दूसरे नंबर पर इसी स्कूल के अंकुर अग्रवाल 98.8 फीसद अंक के साथ जिले के दूसरे टॉपर बने हैं। डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ के प्रदीप मुखर्जी को 98.4 फीसद अंक के साथ तृतीय स्थान मिला है। जिले के टॉप-10 में शामिल 17 छात्रों में अकेले 8 डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह से हैं।

आइएससी यानी 12वीं विज्ञान की परीक्षा में डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ की एश्निटी ब्रिटनी क्विंटल 97.5 फीसद अंक के साथ सिटी टॉपर बनीं। दूसरे स्थान पर कार्मेल स्कूल डिगावाडीह की कोमल मिश्रा और डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ के उत्कर्ष संयुक्त रूप से 96 फीसद अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ की महिमा चंदवासिया को 95.5 फीसद के साथ तीसरा स्थान मिला है। इसी तरह बारहवीं कॉमर्स में डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ के प्रियाशु सावरिया 96.5 फीसद के साथ कॉमर्स और कार्मल स्कूल धनबाद की अनुष्का भट्टाचार्य 92.25 फीसद अंक के साथ आ‌र्ट्स में सिटी टॉपर बनीं। कॉमर्स में डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह के कौशिक मित्तल को दूसरा और कार्मल स्कूल धनबाद की अक्षिता पसारी को तीसरा स्थान मिला। आ‌र्ट्स में कार्मल स्कूल धनबाद की श्रेया श्रीवास्तव को द्वितीय और इसी स्कूल की पूजा कुमारी को तृतीय स्थान मिला। आइसीएसई दसवीं के टॉप टेन

1- मुदित राज, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 99.2

2- अंकुर अग्रवाल, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 98.8

3- प्रदीप मुखर्जी, डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ : 98.4

4- अस्मित कुमार पाडेय, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 97.8

4- हíषता कश्यप, डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ : 97.8

4- विपराश नारायण चौधरी, डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ : 97.8

5- सुदेशना पाठक, कार्मल स्कूल धनबाद : 97.6

5- आयुष कुमार, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 97.6

5- तेजस ताने, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 97.6

6- अनिरुद्ध सरकार, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 97.4

7- इतरत तैयबा, कार्मल स्कूल धनबाद : 97.2

7- अंजलि, कार्मल स्कूल धनबाद : 97.2

7- आस्था श्री, कार्मल स्कूल डिगवाडीह : 97.2

7- अदिति राज, डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ : 97.2

8- एबिसन सोजन, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 97

9- शामली चक्रवर्ती, कार्मल स्कूल डिगवाडीह : 96.8

10- सोनल अग्रवाल, कार्मल स्कूल धनबाद : 96.6 आइसीएसई 12वीं के टॉप 5 (विज्ञान)

1- एश्निटी ब्रिटनी क्विंटल, डिनोबली स्कूल सीएमआरआइ : 97.5

2- कोमल मिश्रा, कार्मल स्कूल डिगवाडीह : 96

2- उत्कर्ष, डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ : 96

2- शिवाजी राज, डिनोबली स्कूल सीएमआरआइ : 96

3- महिमा चंदवासिया, डिनोबली स्कूल सीएमआरआइ : 95.5

3- सिंजन सरकार, डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ : 95.5

4- श्रेय मुकुंद, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 94.75

5- अभिनव अग्रवाल, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 94.5 आइसीएसई 12वीं के टॉप 5 (कॉमर्स)

1- प्रियाशु सावरिया, डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ : 96.5

2- कौशिक मित्तल, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 95

3- अक्षिता पसारी, कार्मल स्कूल धनबाद : 94.75

4- राशि प्रसाद कार्मल स्कूल धनबाद : 94.25

4- शिवागी अग्रवाल, कार्मल स्कूल धनबाद : 94.25

5- श्रुति अग्रवाल, कार्मल स्कूल धनबाद आइसीएसई 12वीं के टॉप 5 (आ‌र्ट्स)

1- अनुष्का भट्टाचार्य, कार्मल स्कूल धनबाद : 92.25

2- श्रेया श्रीवास्तव, कार्मल स्कूल धनबाद : 92

3- पूजा कुमारी महतो, कार्मल स्कूल धनबाद : 91

4- तृषा पोद्दार, कार्मल स्कूल धनबाद : 90

5- ईशा विरानी, कार्मल स्कूल धनबाद : 88.5

chat bot
आपका साथी